Home » इंतजार खत्म, आ रहा iPhone 15, किये गये हैं ये बदलावा, इन खूबियों को जान आप भी हो जायेंगे हैरान

इंतजार खत्म, आ रहा iPhone 15, किये गये हैं ये बदलावा, इन खूबियों को जान आप भी हो जायेंगे हैरान

by The Photon News Desk
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्ट, नई दिल्ली : Apple हमेशा अपने फोन को लेकर चर्चा में रहता है। इस बार चर्चा उनके अपकमिंग स्मार्टफोन iPhone 15 की हो रही है। जिसे लांचिंग की तैयारी कंपनी कर रही है। मार्केट में आने से पहले ही इस फोन का स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गई हैं। इस फोन की कई सारी खूबियां बतायी जा रही हैं। चार्जरलैब की रिपोर्ट के मुताबिक अपकमिंग iPhone 15 सीरीज में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। यह मौजूदा दौर में प्रोफेशनल्स की सबसे जरूरी डिमांड है।

रिपोर्ट की मानें, तो Apple iPhone 15 के सभी स्मार्टफोन मॉडल में वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। बता दें कि अभी तक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट काफी लिमिटेड रहा है। ऐपल की ओर से 7.5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया था। लेकिन अब कंपनी मैगसेफ एसेसरीज का सपोर्ट iphone 15 में देगी। जो इसे बेहद खास बनाएगा।

USB Type C चार्जिंग पोर्ट, कीमत होगी 1300 रुपए

इस फोन की बात करें तो ऐपल की ओर से यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया जा सकता है। इसकी मदद से यूजर्स तेज रफ्तार से iPhone को चार्ज कर पाएंगे। रिपोर्ट की मानें, तो ऐपल के मैगसेफ चार्जर की कीमत 16 डॉलर करीब 1300 रुपए हो सकती है।

Read Also : झारखंड बिहार की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘कुसुम का बियाह’का ट्रेलर हुआ वायरल

मिलेगा एक समान चार्जर

यूएसबी टाइप-सी चार्जन देने की मुख्य वजह यूरोपियन यूनियन की ओर से सभी मोबाइल फोन में एक समान चार्जिंग पोर्ट देने के ऐलान को बताया जा रहा है। इसके बाद ऐपल ने अपने नए फोन में यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट देने का वादा किया था। ऐसे में उम्मीद है कि ऐपल की अपकमिंग स्मार्टफोन iPhone 15 में USB टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया जा सकता है।

iPhone 12 हो सकता है बंद

बता दें कि Apple iphone 15 सीरीज लॉन्च से पहले iPhone 12 को बंद किया जा सकता है। साथ ही iPhone 13 और iPhone 14 के प्रो और मैक्स मॉडल को बंद किया जा सकता है। ऐपल की ओर से 3 साल पुराने मॉडल को हर साल नए लॉन्च के बाद बंद कर दिया जाता है।

Read Also:टना : लालू ने राहुल से कहा : आप शादी करिये, हम बाराती बनेंगे

ये होगी खूबियां

1- कहा जा रहा है कि नये iphone 15 वर्जन में सबसे खास फोन का कैमरा होगा। नये सीरिज में 48mp का कैमरा होगा। 12mp सेंसर के मुकाबले यह कहीं ज्यादा होगा। स्टैंडर्ड मॉडल पर ऑप्टिकल जूम या टेलीफोटो लेंस की उम्मीद नहीं की जा सकती है।

2- डिजाइन में बदलाव किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार iphone 15 में आगे की तरफ एक पंच होल डिस्प्ले डिजाइन देखने को मिल सकता है। अगर स्टैंडर्ड मॉडल के साथ नया डिजाइन पेश किया जाता है तो अधिकांश लोग इसकी सराहना करेंगे।

3- माना जा रहा है नये फोन की कीमत पुराने वर्जन के बराबर हो सकती है। भारत में iphone 14 की कीमत 79900 रुपये से शुरू हुई थी। इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि नये फोन की कीमत इस सीमा के आसपास हो सकती है।

Related Articles