

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो प्रखंड के लिसिया स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 8वीं कक्षा की छात्रा लुदरी हेंब्रम की माैत के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कस्तूरबा स्कूल की वॉर्डन अनिता कुमारी समेत अन्य सभी शिक्षिकाओं को शोकॉज किया है.

इस संबंध में वार्डन अनिता कुमारी ने बताया कि इस विद्यालय में कुल 6 शिक्षिकाएं कार्यरत हैं. मृगलिंडी गांव की छात्रा लुदरी हेम्ब्रम (15वर्ष) गर्मी छुट्टी के बाद 16 जून को वापस कस्तूरबा स्कूल लौटी थी. 17 जून की रात से उनकी तबीयत खराब हो गई. तबीयत खराब होने की जानकारी शिक्षिकाओं को दी गई. स्कूल में ही उसका प्राथमिक उपचार किया गया.

इसके बाद उसकी तबीयत ठीक हो गई थी. घटना के दिन लुदरी सुबह का नाश्ता भी किया. लेकिन अचानक उसकी तबीयत काफी खराब हो गई. अनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन यहां तैनात चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद छात्रा के परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने अपने गांव ले जाकर छात्रा को दफना दिया.

इधर घटना के बाद स्कूल प्रबंधन काफी चिंचित है. विद्यालय की एक शिक्षिका भी शनिवार को बेहाेश होकर गिर पड़ी. बेहोशी होकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार शील ने बताया कि इस मामले को लेकर कस्तूरबा स्कूल की वार्डन समेत शिक्षिकाओं को शोकॉज किया गया है. इसके लिए दो दिनों का समय दिया गया है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
