Home » JHARKHAND : साहिबगंज में हादसा: राजमहल के युवक की बाइक बिजली के खंभे से टकराई, मौत

JHARKHAND : साहिबगंज में हादसा: राजमहल के युवक की बाइक बिजली के खंभे से टकराई, मौत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 साहिबगंज: राजमहल-उधवा मुख्य सड़क पर मंगलवार की रात फुलवरिया के आगे एक अनियंत्रित बाइक बिजली खंभा से टकरा गई। इससे उसपर सवार राजमहल नयाबस्ती के 18 वर्षीय आरज़ू शेख की मृत्यु हो गई।

नयाबस्ती निवासी अकबर शेख का 18 वर्षीय पुत्र आरजू शेख और कासिम बाजार निवासी 18 वर्षीय जयदेव महलदार मोटरसाइकिल से घरेलू काम से उधवा जा रहा था। तेज और अनियंत्रित गति होने के कारण फुलवरिया मोड़ के आगे मोटरसाइकिल बिजली के खंभे से टकरा गई।

READ ALSO :झारखंड के साहिबगंज में सनसनीखेज वारदात: घर में घुसकर दंपती को मारी गोली, पति-पत्नी की मौत

इससे दोनों के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आई। दोनों को अचेतावस्था में आसपास मौजूद लोगों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार उपरांत दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया। साहिबगंज ले जाने के क्रम में नयाबस्ती के आरज़ू शेख की मृत्यु हो गई।

दूसरी ओर घायल जयदेव महलदार की गंभीर स्थिति देखते हुए साहिबगंज सदर अस्पताल से भी रेफर करने की बात स्वजनों ने कही है। आरज़ू शेख चार भाइयों एवं दो बहनों में सबसे बड़ा था। उसकी मृत्यु की खबर मिलते ही जहां मां सहित सभी भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर के आसपास के क्षेत्र में माहौल काफी गमगीन हो गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी।

Related Articles