चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नई शिक्षा नीति-2020 के तर्ज पर एवं उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अनुसार चार वर्षीय स्नातक सेमेस्टर-1 सत्र- 2023-27 में नामांकन के लिए तिथि बढ़ा दी है। इसकी सूचना जारी करते हुए विवि ने कहा कि स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिए अब 18 जुलाई तक आवेदन भरे जा सकते हैं। साथ ही ऐसे सभी विद्यार्थी जो सीयूईटी के परीक्षा में शामिल हुए हो या नहीं भी हुए तो नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
स्नातक में नामांकन लेने के इच्छुक विद्यार्थी 13 से 18 जुलाई तक ऑनलाइन नामांकन प्रपत्र आवेदन कर सकते हैं। इसकी प्रथम सूची का प्रकाशन 25 जुलाई को कर दी जाएगी। विद्यार्थी संबंधित कॉलेजों में देख सकेंगे। वैसे विद्यार्थी जिनको शिकायत या आपत्ति करनी हो तो 19 व 20 जुलाई तक दर्ज करा सकते हैं। प्रथम सूची के आधार पर 26 जुलाई से 3 अगस्त तक नामांकन लिया जाएगा। इसके बाद रिक्त सीटों के विरूद्ध 4 अगस्त को द्वितीय सूची का प्रकाशन किया जाएगा। द्वितीय सूची के आधार पर 4 से 11 अगस्त तक नामांकन लिया जाएगा।
इसके बाद रिक्त सीटों के विरूद्ध 12 अगस्त को तृतीय सूची निकाली जाएगी। तृतीय सूची के आधार पर 12 से 18 अगस्त तक नामांकन ली जाएगी। इसके बाद कक्षाएं प्रारंभ होगी। इस संबंध में कोल्हान विवि प्रशासन ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि नामांकन संबंधी सूचना अपने-अपने वेबसाइट एवं चांसलर पोर्टल पर आवश्यक रूप से प्रकाशित करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही विवि अनुदान आयोग के नई शिक्षा नीति-2020 के निर्देशानुसार के अनुरूप नामांकन प्रक्रिया का विधिवत संचालन करेंगे।
योग्य विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन के उपरांत ही कॉलेज स्तर से संबंधित विद्यार्थियों का नामांकन के लिए आवेदन प्रपत्र को चांसलर पोर्टल के माध्यम से कॉलेज लॉगिन द्वारा ऑनलाइन सत्यापित करना सनश्चित करेंगे। परंतु इसके पूर्व संलग्न आवेदन पत्र को संबंधित विद्यार्थी से भरवा कर अनिवार्य रूप से जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी कॉलेज अपने संबंधित बैंक चालान के माध्यम से विद्यार्थियों से निर्धारित नामांकन शुल्क प्राप्त करना सुनिश्चित भी करेंगे।
क्योंकि चांसलर पोर्टल पर एडमिशन डन सिर्फ पंजीयन शुल्क की तर्ज पर की जाएगी। इसके बावजूद भी यदि कोई विद्यार्थी का नामांकन प्रक्रिया में त्रुटि या गलती हुई एवं कॉलेज को आर्थिक क्षति भी हुई तो इसकी पूरी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।
चांसलर पोर्टल पर सिर्फ मेजर पेपर पर होगा नामांकन :
विवि प्रशासन ने विद्यार्थियों से कहा है कि स्नातक स्तरीय नामांकन चांसलर पोर्टल पर सिर्फ मेजर पेपर पर ही लिया जाएगा। शेष अन्य विषयों को कॉलेज द्वारा जारी मेधा सूची में नाम प्रकाशित होने के उपरांत विद्यार्थी संबंधित कॉलेज में नामांकन से संबंधित सभी दस्तावेजों को जमा करते हुए उसी समय कॉलेज द्वारा उपलब्ध कराए गए फार्म में भरकर जमा करना अनिवार्य है इधर सभी कॉलेजों से कहा गया है कि प्रथम सूची से नामांकन ली गई विद्यार्थियों की सूची 10 अगस्त तक केयू को भेजना सुनिश्चित करेंगे। वहीं द्वितीय एवं तृतीय सूची से नामांकन ली गई विद्यार्थियों की सूची 26 अगस्त तक अवश्य रूप से भेजना सुनिश्चित करेंगे।