रांची : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियाेगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) ने पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा से संबंधित आंसर की जारी कर दी है। छात्र इसे पर्षद की वेबसाईट https://jceceb.jharkhand.gov.in/ पर जाकर इसे देख सकते हैं साथ डाउनलाेड भी कर सकते हैं। अगर किसी परीक्षार्थी काे किसी प्रश्नपत्र के प्रकाशित की गयी आंसर पर काेई आपत्ति है ताे वह अपनी आपत्ति काे प्रमाण के साथ ई-मेल के माध्यम से भेज सकता है।
यह आपत्ति 21 जुलाई काे दाेपहर 12 बजे तक स्वीकार्य की जाएगी। आपत्ति पर्षद के मेल आईडी [email protected] पर भेजना हाेगा। इसके साथ ही निर्धारित तिथि तक हाथाे हाथ भी आपत्ति स्वीकार्य किया जाएगा। इन आपत्तियाें के निस्तार के बाद पर्षद फाईनल अंसार की जारी करेगा और उसके बाद परीक्षा परिणाम जारी हाेगा। यह जानकारी जेसीइसीइबी के उप परीक्षा नियंत्रक रंजीता हेंब्रम ने दी। उन्हाेंने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद किसी के भी आपत्ति काे स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।
16 जुलाई काे आयाेजित हुई थी परीक्षा :
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियाेगिता परीक्षा पर्षद की ओर से पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा 16 जुलाई काे विभिन्न केंद्राें पर आयाेजित हुई थी। इसमें बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए थे। हैरान करने वाली बात यह है कि परीक्षा अायाेजित हाेने के तीन दिनाें के अंदर ही इसका अांसर की जारी कार दिया गया है। पर्षद का कहना है कि वह परीक्षा परिणाम भी इसी महीने जारी कर देगा।
इन काेर्स में हाेगा दाखिला :
पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा के माध्यम से इंटर स्तरीय पाठ्यक्रम जैसे फार्मेसी एवं पारा मेडिकल के विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन होगा। साथ ही इसके माध्यम से मैट्रिक स्तरीय सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम जैसे ड्रेसर, मेडिकल लैब अटेंडेंट, रेडियोग्राफर अटेंडेंट आदि के एक वर्षीय पाठ्यक्रमों में भी नामांकन होगा।
Read Also : विपक्षी गठबंधन का नाम होगा ‘इंडिया’, वैकल्पिक राजनीति और सामाजिक-आर्थिक एजेंडा पेश करने का लिया संकल्प, सभी ने एक स्वर में प्रस्ताव का किया समर्थन