स्टेट डेस्क/ पटना : अगर खेल रहे Dream 11 तो रहें सावधान, इन दिनों Dream 11 पर टीम बनाने का प्रचार पूरे जोर-शोर से किया जा रहा है। इंटरनेट की दुनिया से लेकर टीवी तक Dream 11 की धूम मची है। युवाओं का बहुत बड़ा वर्ग इससे प्रभावित होकर Dream 11 के नाम से ऑनलाइन अपनी क्रिकेट टीम बन रहे हैं। इसमें अच्छी कमाई का दावा किया जा रहा है। इसी खेल में कई लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं।
बिहार में गोपालगंज से पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर आरोप है कि इन्होंने Dream 11 पर टीम बनाने के नाम पर देश के अलग-अलग राज्यों में लाेगों से ठगी की।
कैसे दे रहे थे ठगी को अंजाम
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि बहुत सारे लोग Dream 11 गेम खेलते हैं। ऐसे लोगों को अच्छी टीम बनाकर देने के नाम पर हमलोग पैसा लेते हैं। दरअसल अच्छी कमाई की लालच में Dream 11 की टीम बनाने के नाम पर इन लोगों ने अब तक अलग-अलग लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र के लोहिजरा और सियरुआ गांव में छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद इन गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Dream 11 के नाम पर ठगी के आरोप में पकड़ा गया एक युवक नाबालिग
बिहार पुलिस को सूचना मिली थी कि Dream 11 के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। Dream 11 की टीम बनाने का झांसा देकर लोगों को चूना लगाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर छापेमाारी की। कार्रवाई में दोनों बदमाशों को पकड़ा गया। एक की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के सियरुआ गांव निवासी ब्रजेश कुमार सिंह के बेटा पीयूष कुमार सिंह के रूप में हुई है।
वहीं दूसरा आरोपी सिधवलिया-लोहीजरा गांव का रहने वाला है। पुलिस की जांच में पता चला है कि दूसरा आरोपी नाबालिग है। लिहाजा उसकी पहचान का खुलासा नहीं किया गया है।
पुलिस की जांच में सामने आयी कौन सी सच्चाई
कार्रवाई के बारे में सदर एडीपीओ प्रांजल ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिल रही थी कि Dream 11 के नाम पर ठगी करने वाले कुछ लोग सक्रिय हैं। प्राप्त सूचना के आधार और पुलिस टीम बनाकर जांच कर रही थी। इसी बीच सूचना मिली कि दूसरे राज्यों द्वारा अकाउंट को लॉक किया गया है। इसके आधार पर पुलिस ने दो गांव में छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन मामले में और अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।