Home » Jamshedpur : पूर्वी विधायक आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का केबुल टाउन मैदान में हुआ आयोजन 

Jamshedpur : पूर्वी विधायक आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का केबुल टाउन मैदान में हुआ आयोजन 

by Rakesh Pandey
पूर्वी विधायक आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी में रविवार को पूर्वी विधायक आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 ( एक दिवसीय फुटबॉल प्रत्योगिता) का आयोजन किया गया। यह आयोजन टीनपलेट स्थित केबुल टाउन मैदान में हुआ। खेल का पूरा दिन युवा जोश और दमखम का साक्षी रहा।

विधायक श्री सरयू राय के आमंत्रण पर एक दिवसीय विधायक आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में शहर की सोलह प्रतिष्ठित और मजबूत टीमों ने दावेदारी रखी और बेहतरीन खेल प्रदर्शित किया। दर्शकों की भीड़ खिलाड़ियों का जितना उत्साह बढ़ाया उतना कार्यक्रम को आनंदमयी भी बनाया।

पूर्वी विधायक आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

गुब्बारा उड़ाकर किया गया कार्यक्रम का आरंभ

गुब्बारे का गुच्छ हवा में उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ, अथितियों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर जेएफसी के मुख्य अधिकारी मौजूद रहे। खेल शुरू होने से पहले विधायक सरयू राय ने खिलाड़ियों को खेल भावना कायम रखने का आग्रह करते हुए उत्साहवर्धन किया।

पूर्वी विधायक आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

तीन चरणों में संपन्न हुई प्रतियोगिता

प्रतियोगिता तीन चरणों में संपन्न हुई। सोलह टीमों में पहला राउंड निर्णायक राउंड रहा जिसमें आठ विजित टीमें प्रतियोगिता के अगले चरण में पहुंची।

दूसरे चरण में आठ टीमों के बीच मुकाबले में चार विजित टीमें अंतिम चरण में पहुंची। चारो टीमों के बीच सेमी फाइनल और अंत में फाइनल महामुकाबला खेला गया। एसबीसी गोलमुरी और मुखी समाज जमशेदपुर के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। अंतिम मुकाबले में सावरकर बॉयज क्लब गोलमुरी ने टीम गोल दागे जबकि मुखी समाज ने मात्र एक गोल मारे। इस तरह सावरकर बॉयज क्लब गोलमुरी ने फाइनल मुकाबला जीत कर एक दिवसीय पूर्वी विधायक आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट में जीत हासिल कर लिया. सेकंड रनर अप मनीफिट टीम रही।

पूर्वी विधायक आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

विजयी टीम को 31 हजार रुपए, द्वितीय विजेता को 21 हजार और तृतीय विजेता 10 हजार की इनामराशि के साथ सम्मानित हुए। बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट नसीर मुखी चुने गए, बेस्ट गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट विकास ( एसबीसी गोलमुरी), फेयर प्ले टीम बारीडीह मंडल, बेस्ट डिफेंस संदीप मुखी ( मुखी समाज टीम) चुने गए।

सभी खिलाड़ियों का मेडल और प्रमाण पत्र देकर हौंसला बढ़ाया गया। सोलह टीम को जर्सी वितरण पहले ही किया जा चुका है। खिलाड़ियों के लिए मौके पर ही एंबुलेंस और तत्काल चिकित्सा सेवा तैनात थी। विधायक सरयू राय ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन का श्रेय भारतीय जनतंत्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं को दिया।

समापन समारोह में विधायक सरयू राय, बागेश्वर बालाजी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर रोचक जायसवाल, भाजमो केंद्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, आशुतोष राय, मंजू सिंह, अमित शर्मा, विजय राव प्रकाश कोया, सुधीर सिंह, विकास गुप्ता उपस्थित थे।

टूर्नामेंट के आयोजन में राकेश उरांव, सन्तोष सिंह, अशीम पाठक, शुभम् विश्वकर्मा, अनिकेत सावरकर, अशोक कुमार, रुचित जायसवाल, अशित कुमार, काशी नाथ प्रधान, सन्नी मुखी सहित अन्य का विशेष योगदान रहा।

Related Articles