Home » Indian Coast Guard Recruitment: 1 सितंबर से आवेदन भरने की प्रक्रिया होगी शुरू, 15 सितंबर अंतिम तिथि

Indian Coast Guard Recruitment: 1 सितंबर से आवेदन भरने की प्रक्रिया होगी शुरू, 15 सितंबर अंतिम तिथि

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चेन्नई: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय तट रक्षक बल (Indian Coast Guard Recruitment) की ओर से असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती बैच 2/2024 के लिए हो रही है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर joinindiancoastguard.gov.in आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 1 सितंबर से भरा जाएगा जबकि इसे भरने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2023 शाम 5 बजे तक है। अगर इन पदों पर नियुक्ति के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को कम से कम पदानुसार 60 फीसदी अंकों के साथ इंटरमीडिएट/ ग्रेजुएशन/ बीई/ बीटेक/ लॉ/ संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए। इससे संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी संस्थान की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

जानिए क्या है आयुसीमा:

कॉमर्शियल पायलट पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 19 और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए। अन्य सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष तय की गई है। आयु सीमा की गिनती 1 जुलाई 2023 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

READ ALSO : Tata Steel : जमशेदपुर का जी टाउन मैदान फिटनेस स्क्वायर में बदला,मिलेंगी ये सुविधाएं

सिलेक्शन प्रॉसेस

कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट (CGCAT)
यह एग्जाम दिसंबर 2023 में होगी।
प्रीलिमिनरी सिलेक्शन बोर्ड (PSB)
एग्जाम जनवरी 2024 में होगी।
फाइनल सिलेक्शन बोर्ड (FSB)
एग्जाम जनवरी-अप्रैल 2024 में होगी।
मेडिकल एग्जामिनेशन
एग्जाम जनवरी-मई 2024 में होगी।
इंडक्शन प्रोसेस
एग्जाम जून 2024 में होगी।

Related Articles