Home » Dhanbad News : धनबाद से भी निकलेंगे आइएएस व आइपीएस अधिकारी, स्टुडेंट्स के लिए शुरू होगी मुफ्त कोचिंग सुविधा, प्रशासन ने संस्थाओं किया आमंत्रित

Dhanbad News : धनबाद से भी निकलेंगे आइएएस व आइपीएस अधिकारी, स्टुडेंट्स के लिए शुरू होगी मुफ्त कोचिंग सुविधा, प्रशासन ने संस्थाओं किया आमंत्रित

by Rakesh Pandey
Jharkhand-Teacher
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Dhanbad : अब धनबाद से भी आइएएस व आईपीएस अधिकारी निकलेंगे। जिला प्रशासन अब संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी के लिए कोचिंग शुरू करने जा रहा है। इसके लिए कई जानी मानी संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है। इसके लिए, जिला प्रशासन का योजना विभाग ने कमर कस ली है।

धनबाद के छात्र-छात्राओं को लोक सेवा की नौकरियों की तैयारी करने के लिए अपने जिले से कहीं बाहर जाना नहीं पड़ेगा। यह कोचिंग कक्षाएं आरएसपी कालेज बेलगड़ियां में संचालित की जाएंगी। इस संबंध में जिला योजना पदाधिकारी मुकेश बाउरी ने बताया कि पूरा कोर्स छह माह का होगा। दो वर्षों के लिए यह सुविधा संचालित होगी। दो बैच एक साथ संचालित किए जाएंगे।

प्रत्येक बैच के लिए 50-50 छात्र-छात्राओं का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। यानी दो वर्षों के दौरान 200 विद्यार्थियों को यह सुविधा मिलेगी। मुकेश बाउरी ने बताया कि वास्तविक आवश्यकता के आधार पर छात्रों की संख्या बढ़ाई या घटाई जा सकती है। यह कक्षाएं केवल आफलाइन मोड पर चलेंगी।

आरएसपी कालेज झरिया इसके लिए खुले रूप से विज्ञापन आमंत्रित करेगी और योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों का चयन के लिए एक प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। इस योजना में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों का 12वीं उत्तीर्ण होना और धनबाद का निवासी होना अनिवार्य है।

जिन कोचिंग संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है उनके लिए एक अनिवार्य शर्त निर्धारित की गई है। कोचिंग के दौरान शिक्षकों की सौ प्रतिशत मौजूदगी अनिवार्य है। वहीं जिन विद्यार्थियों का चयन होगा, उनकी 70 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज होनी चाहिए। उपस्थिति का आकलन आधार आधारित बायोमीट्रिक सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा।

Read Also- RANCHI CRIME NEWS: पति ने पत्नी की गला दबाकर कर दी हत्या, जानें क्या है पूरा मामला

Related Articles