एंटरटेनमेंट डेस्क: चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर ने अपनी आगामी फिल्म ‘एनिमल’ के पोस्टर लॉन्च से अपने फैंस को दीवाना बना दिया है। हम बात कर रहे हैं संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ की, जिसमें पहली बार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की जोड़ी बड़े पर्दे पर दिखने वाली है। पोस्ट में रणबीर कपूर के लुक को देखकर सभी दंग रह गए। लव रंजन की फिल्म, ‘तू झूठी, मैं मक्कार’ में रणबीर कपूर ने हैंडसम चॉकलेटी बॉय की भूमिका निभाई थी, वहीं अपने हाल के आने वाली फिल्म ‘एनिमल’ में उनका लुक बहुत ही ‘इंटेंस’ है।
टीजर के रिलीज डेट की घोषणा
मेकर्स ने टीजर की रिलीज डेट की घोषणा के साथ-साथ फिल्म का पोस्टर भी साझा किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हर कोई कपूर की तारीफों के कसीदे पढ़ रहा है। मेकर्स ने बताया कि ‘एनिमल’ का टीजर रणबीर कपूर के बर्थडे( 28 सितंबर) पर फैंस के बीच रिलीज किया जाएगा। मेकर्स के ऐलान ने फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के बीच में एक्साइटमेंट पैदा कर दिया है। एक्टर रणबीर कपूर के लिए 2022 और 2023 की शुरुआत बेहद अच्छी रही क्योंकि दोनों फिल्में ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘तू झूठी, में मक्कार’ बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक सफल रही।
पोस्टर में अपने लुक से रणबीर ने सभी को किया सरप्राइज
रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म ‘एनिमल’ में अपने विलन लुक को फैंस के सामने बखूबी परोसा है। पोस्टर में रणबीर को सूट पहने, गॉगल्स पहने और स्मोक करते दिखाया गया है। यह लुक उनके आदर्श चॉकलेटी बॉय इमेज से बिल्कुल अलग है। ‘कबीर सिंह’ को डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के इस लुक ने अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया है।
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे पसंद
वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ के पोस्टर लॉन्च ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “पूरा डॉन लग रहे हैं, आपको डॉन 3 में रणबीर को ही लेना चाहिए”। रणबीर पर प्यार लुटाते हुए उनके एक फैन ने सोशल मीडिया पर कसम खाते हुए कहा, अगर यह फिल्म नहीं चली तो वह सिनेमा घर में जाकर फिल्में देखना छोड़ देंगे। वही एक और यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि संदीप के हीरोज (Heros) हमेशा फायर एटीट्यूड (Fire Attitude) के होते हैं। उनके दूसरे फैंस ने रणबीर कपूर की आने वाले फिल्म को उनके लिए करियर चेंजिंग फिल्म बताया।
शॉर्ट वीडियो भी की गयी शेयर
आपको बता दें कि इस फिल्म के लुक शेयर करने के साथ ही इस फिल्म से जुड़ी एक शॉर्ट वीडियो भी शेयर की गई थी, इसके बाद फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई थी। हालांकि, रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ का टीजर उनके बर्थडे पर लॉन्च किया जाएगा