चतरा : चतरा : जिला परिषद की सिमरिया में स्थित दुकान को आवंटित करने के नाम पर एक महिला के साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी सरकारी कर्मी हैं। जिसमें जिला परिषद का नाजिर मो. मेराज व कर्मी सौरभ कुमार के अलावा मयूरहंड प्रखंड कार्यालय के नाजिर निरंजन पांडेय का नाम शामिल है।
पीड़िता ने उपर्युक्त तीनों के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया था। जिसके आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए उपर्युक्त तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद तीनों से पूछताछ हो रही है।
इधर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी शिव प्रकाश ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर जांच पड़ताल की गई। उसके बाद तीनों कर्मियों को हिरासत में लिया गया। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि सिमरिया में जिला परिषद की दुकानें हैं। उन दुकानों को आवंटित करने का प्रलोभन देकर उसके साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया है। महिला सिमरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है।
थाना प्रभारी ने बताया कि महिला को प्रलोभन देकर कई बार उपर्युक्त आरोपियों ने संबंध स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों ने अपने बयान में स्वीकार किया है।