85
राउरकेला: ओड़िशा मो परिवार जीवन बिंदु के तहत रक्तदान शिविर की आयोजन किया गया। जिसमें की मारवाड़ी युवा मंच, जागृति शाखा, राउरकेला बीजू महिला जनता दल, राउरकेला एवं अखिल भारतीय महिला मंच द्वारा रक्तदान किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राउरकेला विधायक एवं ओडिशा सरकार के श्रम एवं ईएसआई विभाग के मंत्री श्री शारदा प्रसाद नायक इस कार्यक्रम मैं उपस्थित होकर शिविर में रक्तदान कर रहे लोगों के हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है जिसे हर व्यक्ति को करना चाहिए अगर वह इसके लिए योग्य है तो।
