पलामू : पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 35 वर्षीय शोभा देवी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। वह अपने पति संजीव कुमार पांडेय और तीन बच्चों के साथ हमीदगंज में रहती थी। शोभा देवी ने चोपन से रांची जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के सामने कूदकर अपनी जान दे दी।
आत्महत्या के पीछे का कारण
मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि शोभा के साथ उसके पति द्वारा शराब पीकर मारपीट की जाती थी, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या की। भाई का कहना है कि शादी के बाद से ही शोभा के साथ मारपीट की जा रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
खूंटी में बाइक हादसे में युवती की मौत
खूंटी-चाईबासा मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में 20 वर्षीय शोभा मुंडू की मौत हो गई। वह मुरहू थाना क्षेत्र के चमराटोली गांव की रहने वाली थी। शोभा अपने रिश्तेदार के साथ बाइक पर जा रही थी, तभी चालक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक एक गड्ढे में गिर गई। गंभीर चोट लगने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।