Home » Jamshedpur Accident : पोखारी डैम में मछली पकड़ने के दौरान युवक की डूबने से मौत

Jamshedpur Accident : पोखारी डैम में मछली पकड़ने के दौरान युवक की डूबने से मौत

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। पोखारी डैम में मछली पकड़ने गए देवघर गांव निवासी 22 वर्षीय बहादुर सिंह की डूबने से मौत हो गई। वह शनिवार को अपने दस दोस्तों के साथ मछली पकड़ने गया था। जाल बिछाने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी में डूब गया। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है।

बचाव प्रयास असफल


बहादुर के साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद उसे पानी से बाहर निकाला। इसके बाद उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का बयान


मृतक के भाई राजू सिंह ने बताया कि बहादुर चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और मजदूरी करता था। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी।

Read also Jamshedpur Education : ADL सनशाइन स्कूल की आम सभा में जमकर चले लात-घूंसे, पहुंची पुलिस

Related Articles