चतरा: शहर के दीभा मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय अंकित गुप्ता की शुक्रवार सुबह रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसे गुरुवार की रात नयकी तालाब लोहरटोली के कुछ बदमाशों ने रॉड, चाकू और डंडों से बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना नयकी तालाब गली के पास हुई, जिसका कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अंकित स्कूटी से पुराना पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था, तभी उसे किसी का कॉल आया। उसने गली किनारे गाड़ी रोकी और फोन पर बात करने लगा। तभी छह-सात हमलावर अचानक वहां पहुंचे और उस पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अंकित को पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उसे रिम्स रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से इलाके में आक्रोश है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है। Keywords: Crime, Murder, Attack, Jharkhand, Chatra
Chatra Murder: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से पिटाई, इलाज के दौरान मौत
written by Mujtaba Haider Rizvi
256

Mujtaba Haider Rizvi
मुजतबा हैदर रिज़वी को पत्रकारिता का 25 साल का अनुभव है। उन्होंने अमर उजाला प्रयागराज से पत्रकारिता की शुरूआत की थी। फिर प्रतापगढ़ हिंदुस्तान में भी रहे। बाद में जमशेदपुर व रांची में दैनिक जागरण में काम किया। इसके बाद लगातार न्यूज़ मीडिया, न्यूज़ 11 भारत डिजिटल और फिफ्थ पिलर डिजिटल में काम किया है।