सेंट्रल डेस्क: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक दिल दहला देने वाली ऐसी घटना सामने आई है कि किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा है। यहां शादी के उत्सव का माहौल था। शादी हो भी गई और सबकुछ ठीकठाक चल रहा था लेकिन खुशनुमा माहौल अचानक मातम में बदल गया। शादी के कुछ ही घंटों बाद दूल्हे के साथ दुल्हन की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
सुहाग की सेज पर पड़ा था दुल्हन का शव, लटका मिला दूल्हा
सुहागरात की अगली सुबह रविवार को जब घरवालों ने दूल्हा-दुल्हन को जगाने की कोशिश की, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया गया। इसके बाद परिवार वालों ने दरवाजा तोड़ने का फैसला किया। दरवाजा टूटते ही सभी के होश उड़ गए। नई नवेली दुल्हन का शव बिस्तर पर पड़ा था, जबकि दूल्हे का शव पंखे से लटका हुआ था।
शादी के अगले ही दिन हुआ हादसा
ये मामला सहादतगंज मुरावन टोला की बताई जा रही है। 7 मार्च को दूल्हा प्रदीप की शादी हुई थी। 8 मार्च की सुबह दुल्हन की गृह प्रवेश की रस्म पूरी हुई थी और 9 मार्च को रिसेप्शन का आयोजन होना था। पूरे परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हो गया।
सुबह दरवाजा नहीं खुला तो घरवालों को हुआ शक
रविवार सुबह 7 बजे तक जब दूल्हा-दुल्हन अपने कमरे से बाहर नहीं आए, तो घरवालों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। शक होने पर जब दरवाजा तोड़ा गया, तो देखा गया कि प्रदीप का शव पंखे से लटका था और उसकी पत्नी मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ी हुई थी। आनन-फानन दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
इस दर्दनाक घटना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सैंपल इकट्ठा किया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार करने की बात कही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकती है। घटना के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है। दूल्हे की मां समेत दोनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 
														
