Home » Aap Leader Manish Sisodia : मनीष सिसोदिया आज से शुरू करेंगे पैदल मार्च, आम जनता से साझा करेंगे समस्या

Aap Leader Manish Sisodia : मनीष सिसोदिया आज से शुरू करेंगे पैदल मार्च, आम जनता से साझा करेंगे समस्या

by Rakesh Pandey
 Aap Leader Manish Sisodia
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Aap Leader Manish Sisodia :  दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शुक्रवार से पैदल मार्च शुरू करेंगे। आप (आम आदमी पार्टी) ने इसका एलान किया है। पार्टी ने कहा कि मनीष सिसोदिया लोगों के बीच जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि बीजेपी का एजेंडा क्या है। कैसे बीजेपी बस हमें रोकना चाहती है और हमारी पार्टी को तोड़ना चाहती है।

 Aap Leader Manish Sisodia : 14 अगस्त से ही शुरू करने वाले थे यात्रा

मनीष सिसोदिया 14 अगस्त से ही अपनी यात्रा शुरू करने वाले थे, लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा कारणों के चलते यात्रा को रद्द करना पड़ गया। वहीं आप नेता संदीप पाठक से जब सवाल किया गया कि क्या मनीष सिसोदिया को पार्टी में कोई पद दिया जाएगा तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस पर आने वाले दिनों में चर्चा की जाएगी।

 Aap Leader Manish Sisodia : 17 महीने बाद जेल से आए बाहर

मनीष सिसोदिया 9 अगस्त को 17 महीने बाद जेल से बाहर आए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मामले में जमानत दे दी है। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद है कि वह मेरी तरह ही सीएम अरविंद केजरीवाल को भी न्याय देगा। इसके साथ मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा कि अभी हमारी पार्टी कठिन दौर से गुजरी है, लेकिन आप कार्यकर्ताओं और दिल्ली की जनता ने एकता दिखाई है। आप पार्टी में कोई टूट नहीं है।

तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह पार्टी को तय करना है कि उनकी उपयोगिता सरकार में अधिक है या पार्टी में। मनीष सिसोदिया ने कथित आबकारी नीति घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 17 महीने तिहाड़ जेल में बिताए हैं। बीते दिनों यानी शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने अगले साल प्रस्तावित दिल्ली विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करने के लिए रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की।

Read Also-Jharkhand Vidhan Sabha Chunav : विधानसभा चुनाव से पहले ‘बड़ा खेला’ करने की तैयारी में भाजपा , कोल्हान के बड़े नेता पर नजर

Related Articles