पाकुड़ : पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक महिला और उसके नवजात बच्चे की मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई। इस हादसे में महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि नवजात बच्चे की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हुई।
हादसे का पूरा विवरण
हादसा उस समय हुआ जब पूर्णी देवी, जो साहिबगंज जिले के बड़हड़वा गांव की रहने वाली थी, बरौनी पैसेंजर ट्रेन से पाकुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर उतरी थी। महिला अपनी नवजात बच्ची को गोद में लेकर रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तभी अचानक एक थ्रू पास मालगाड़ी प्लेटफार्म नंबर एक की ओर आ रही थी और महिला इसके चपेट में आ गई। इस दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
नवजात की मौत इलाज के दौरान
महिला के गोद में मौजूद नवजात बच्चा भी ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल इलाज के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान नवजात की भी मौत हो गई।
परिवार में कोहराम
घटना के बाद महिला के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। महिला का मायका हिरणपुर थाना के तोड़ाई गांव में था। इस घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
Also read- Andhra Pradesh: डिप्टी CM पवन कल्याण को जान से मारने की धमकी मिली, जांच शुरू