रांची: झारखंड की राजधानी रांची में स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में शनिवार को अनुभवी थिएटर कलाकार और फिल्म अभिनेता विनय पाठक अपने छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। पाठक अपनी नई फिल्म ‘ अब तो सब भगवान भरोसे’ के प्रमोशन के लिए विश्वविद्यालय पहुंचे थे। एमिटी यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. अशोक के. श्रीवास्तव ने उन्हें उनकी नई फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं।
इन फिल्मों में कर चुके हैं अभिनय
विनय पाठक ने ‘खोसला का घोसला’, भेजा फ्राई, आइलैंड सिटी, और जॉनी गद्दार सहित कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।
इन छात्रों से की बातचीत
उन्होंने एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन और एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंग्लिश स्टडीज एंड रिसर्च के छात्रों के साथ बातचीत की।
छात्रों को बताए स्क्रिप्टिंग से जुड़े ये महत्वपूर्ण तथ्य
उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘अब तो सब भगवान भरोसे’ के बारे में बताते हुए कहा कि स्क्रिप्ट के लिए विचार और लेखन महत्वपूर्ण होते हैं। ” उन्होंने कहा कि कोई भी कथा पर्दे पर आने से पहले लेखक के दिमाग में आकार लेती है। रचनाशील मस्तिष्क में नए विचार ही नई कहानी को जन्म देते हैं। उन्होंने बदलते दौर के साथ कृत्रिम बुद्धिमत्ता ( आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की भूमिका पर भी प्रकाश डाला।
नवोदित पत्रकारों को किया संबोधित
विनय पाठक ने नवोदित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पीढ़ी ही पत्रकारिता के क्षेत्र को नया आकार दे सकती है। उन्होंने जनसंचार के छात्र- छात्राओं से अपने ज्ञान को बांटने की सलाह दी।
खाने के शौकीन हैं विनय पाठक
विनय पाठक ने अपने को ‘खाने का शौकीन’ बताया। उन्होंने खाने के प्रति अपना प्यार जाहिर किया। कहा कि उन्हें अलग-अलग जगह पर मिलने वाले अलग-अलग व्यंजन खाने का बहुत शौक है।
छात्रों को दिया ये संदेश
उन्होंने छात्रों को संदेश दिया कि आपको अपनी सीमा को समझना होगा। आप खुद को किस क्षेत्र में कितना आगे बढ़ा सकते हैं, यह जानना बहुत महत्वपूर्ण है।
READ ALSO : आरएसएस के विजयादशमी उत्सव में मुख्य अतिथि होंगे संगीतकार शंकर महादेवन