Home » Jamshedpur : जमशेदपुर में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर प्रशासन का शिकंजा

Jamshedpur : जमशेदपुर में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर प्रशासन का शिकंजा

by Rohit Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में दवा दुकानों में प्रतिबंधित दवाओं की धड़ल्ले से बिक्री हो रही थी। जिला प्रशासन को इसकी लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए रविवार को जिला प्रशासन की ओर से दवा दुकानों में छापेमारी की गई। इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

प्रशासनिक टीम ने डिमना रोड स्थित मां लक्ष्मी मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। जांच के दौरान पता चला कि मेडिकल स्टोर संचालक ने गोदाम के लिए मां लक्ष्मी ऑटो पार्ट्स का इस्तेमाल किया था। टीम ने जब गोदाम को खुलवाया, तो वहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां और इंजेक्शन बरामद हुए।

नशे से बढ़ रहा अपराध का ग्राफ

मौके पर मौजूद डीएसपी पटमदा बचनदेव कुजुर ने कहा कि क्षेत्र में चोरी और छिनतई की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। स्थानीय लोगों ने यह शिकायत की थी कि दवा दुकानों में नशे की दवाएं खुलेआम बेची जा रही हैं। इन दवाओं का सेवन नशेड़ियों द्वारा किया जा रहा है, जिससे अपराध बढ़ रहा है। डीएसपी ने बताया कि जब्त की गई दवाओं को लेकर संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लगातार छापेमारी के बावजूद नहीं रुक रही बिक्री


स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस क्षेत्र में कई बार छापेमारी की गई है। बावजूद इसके, दवा दुकानदार प्रतिबंधित और नशे की दवाइयों की बिक्री में लिप्त हैं। लोगों ने प्रशासन से इन दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इस छापेमारी के बाद जिला प्रशासन ने अन्य दवा दुकानों पर भी नजर रखने की बात कही है। प्रशासन का कहना है कि इस तरह के कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार निगरानी और छापेमारी अभियान चलाए जाएंगे।

Related Articles