Home » ADR Report Claim: एडीआर रिपोर्ट का दावा, लोकसभा चुनाव में 5 लाख से अधिक वोट नहीं गिने गए

ADR Report Claim: एडीआर रिपोर्ट का दावा, लोकसभा चुनाव में 5 लाख से अधिक वोट नहीं गिने गए

by Rakesh Pandey
ADR Report Claim
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/ADR Report Claim: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों पर अब इतने दिनों बाद विसंगतियों का आरोप लगने लगा है। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार लोकसभा चुनाव में लगभग 5 लाख वोटों की गिनती ही नहीं की गई। वास्तविक प्राप्त मतों में और जिस आधार पर परिणाम घोषित किए गए, उनमें काफी अंतर पाया गया है।

ADR Report Claim: इन क्षेत्रों में नहीं हुई गड़बड़ी

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि 538 सीटों पर जो, परिणाम जारी किए गए हैं, उनमें लगभग 5 लाख वोटों का अंतर है, यानी इतने वोटों की गिनती नहीं की गई थी। हालांकि अमरेली, अत्तिंगल, दादर नगर हवेली, दमन दीव क्षेत्र में गड़बड़ी नहीं पाई गई।

ADR Report Claim: मतों पर संदेह

इस रिपोर्ट के आधार पर एडीआर के संस्थापक जगदीप चोकर ने यह सवाल उठाए हैं, कि लोकसभा चुनाव में मतों की गिनती करने, उनके परिणाम देर से आने और अंतिम परिणाम से उनका मिलान करने की व्यवस्था को लेकर संदेह उत्पन्न करता है।

ADR Report Claim: चुनाव आयोग को देना चाहिए स्पष्ट जवाब

एडीआर के संस्थापक ने चुनाव आयोग से सवाल किया है, कि मतदान प्रतिशत में भारी अंतर और कितने वोट पड़े, किन स्थानों पर वोटों की गिनती या परिणाम में देर हुई, चुनाव आयोग ने कुछ आंकड़ों को अपने वेबसाइट से क्यों हटाया, इन सब का स्पष्ट जवाब चुनाव आयोग को जारी करना चाहिए।

 

Read also:- UP Love Jihad : यूपी में लव जिहाद करने वालों की खैर नहीं, सजा के साथ देना होगा जुर्माना भी

Related Articles