Home » RANCHI NEWS: स्कूल के नये भवन का शिलान्यास कर बोली कृषि मंत्री, छात्रों को खुद के अंदर सफलता की भूख जगाने की जरूरत

RANCHI NEWS: स्कूल के नये भवन का शिलान्यास कर बोली कृषि मंत्री, छात्रों को खुद के अंदर सफलता की भूख जगाने की जरूरत

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: रांची के बेड़ो एस एस प्लस टू उच्च विद्यालय में अब भवन के अभाव में छात्रों का नामांकन नहीं रुकेगा। राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने 10 कमरों वाले भवन निर्माण योजना की सौगात छात्रों को दी है। प्रांगण में करीब 62 लाख रुपये की लागत से तैयार होने वाले भवन का शिलान्यास मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया। बता दें कि ये वहीं एस एस प्लस टू उच्च विद्यालय है जिसके छात्रों ने भवन, पानी और शौचालय के अभाव में प्रखंड कार्यालय का घेराव किया था। परिसर में पानी और शौचालय की समस्या का समाधान पहले ही किया जा चुका है।

शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है। अनुशासन। धैर्य और त्याग की बदौलत सफलता को हासिल किया जा सकता है। इसके लिए छात्रों को खुद के अंदर सफलता की भूख को पैदा करना होगा। उन्होंने कहा कि आज का दिन खास है। अब भवन के अभाव में छात्रों का नामांकन नहीं रुकेगा। नई शिक्षा नीति के आने के बाद से प्लस टू उच्च विद्यालयों में छात्रों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर गठबंधन वाली सरकार ने ये महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

फोन की बजाय किताबों से करे दोस्ती

कृषि मंत्री ने कहा कि क्लास रुम एजुकेशन छात्रों के भविष्य के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए विद्यालय में छात्रों के लिए पर्याप्त संख्या में कमरा होना चाहिए। बदलते हुए दौर में आज गांव के अंदर शिक्षित छात्रों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब शिक्षा विशेष वर्ग तक सीमित नहीं रह गई, बल्कि शिक्षा हर वर्ग की जरूरत बन गई है। उन्होंने छात्रों से मोबाइल फोन के बजाय किताबों से दोस्ती करने की सलाह दी। शिलान्यास कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य बेरोनिका उरांव, उप प्रमुख मुद्दसिर हक, सुशांति भगत, बीडीओ राहुल उरांव, सीओ प्रताप मिंज, प्रखंड अध्यक्ष करमा उरांव, नवल सिंह, मीर मुस्लिम आदि मौजूद थे।

Related Articles