Home » Air India: एयर इंडिया ने दूसरी फ्लाइट भेजी, 32 घंटे बाद रूस से अमेरिका रवाना हुए भारतीय यात्री मंगलवार को तकनीकी खराबी के बाद हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग

Air India: एयर इंडिया ने दूसरी फ्लाइट भेजी, 32 घंटे बाद रूस से अमेरिका रवाना हुए भारतीय यात्री मंगलवार को तकनीकी खराबी के बाद हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नयी दिल्ली : रूस के मगदान में फंसे भारतीय यात्रियों को लेकर एयर इंडिया की रिप्लेसमेंट फ्लाइट अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हो चुकी है. ये भारतीय समयानुसार गुरुवार दोपहर 12:45 पर सैन फ्रांसिस्को लैंड करेगी. एयर इंडिया ने बताया कि बोइंग 777-200 LR एयरक्राफ्ट की फ्लाइट AI173 में सभी 216 पैसेंजर्स और 16 क्रू मेंबर्स ​मौजूद हैं. ये यात्री मंगलवार को सुबह 4:05 बजे नयी दिल्ली से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट से रवाना हुए थे.

 

AIR INDIA ने ट्वीट कर दी जानकारी

 

इंजन में खराबी के चलते रूस के मगदान एयरपोर्ट पर दोपहर 2:10 बजे इस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी थी. यात्रियों को सैन फ्रांसिस्को पहुंचाने के लिए बुधवार को एयर इंडिया की फ्लाइट मुंबई से रवाना हुई थी. एयर इंडिया ने गुरुवार सुबह एक ट्वीट करके बताया कि इस फ्लाइट ने 8 जून को मगदान एयरपोर्ट से भारतीय समय के मुताबिक, सुबह 4:57 बजे उड़ान भरी और ये सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर भारतीय समय के मुताबिक, 8 जून की को दोपहर 12.45 पर लैंड होगी. एयर इंडिया ने बताया कि सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर एडिशनल ऑन-ग्राउंड सपोर्ट को तैनात किया गया है, ताकि सभी यात्रियों के आते ही क्लियरेंस फॉर्मेलिटी पूरी की जा सकें. इसके साथ ही पैसेंजर्स को मेडिकल केयर, ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन और जहां जरूरी होगा वहां कनेक्टिंग फ्लाइट्स की सुविधा भी दी जायेगी.

Related Articles