Home » एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, तिरुवंतपुरम में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, तिरुवंतपुरम में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क :  Air India Bomb Threat : मुंबई से आ रही एअर इंडिया की एक फ्लाइट में बम होने की धमकी मिलने के बाद गुरुवार को तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। बम होने की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित कर दी गई।

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के कुछ लोगों ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे एअर इंडिया की फ्लाइट एयरपोर्ट पर उतरी और उसे एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि यात्रियों को फ्लाइट से बाहर निकाला जा रहा है। वहीं जैसे ही विमान तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास पहुंचा पायलट ने बम की धमकी की सूचना दी। साथ ही उन्होंने कहा कि विमान में 135 यात्री सवार थे।

Air India Bomb Threat: विमान में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं

वहीं सूत्रों ने ये भी बताया कि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हवाई अड्डे का परिचालन वर्तमान में निर्बाध रूप से जारी है। धमकी कहां से दी गई और अन्य जानकारी का इंतजार है। इस मामले में तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जारी बयान में कहा गया है कि एआई 657 ने 22 अगस्त, 2024 को 07:30 बजे बम की धमकी की सूचना दी।

वहीं 7 बजकर 36 मिनट पर टीआरवी हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया। विमान सुरक्षित रूप से उतरा। इसे अब आइसोलेशन बे में पार्क किया गया है, जहां निकासी प्रक्रिया शुरू हो गई है। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

Air India Bomb Threat: टिशू पेपर पर लिखा था धमकी भरा संदेश

इस मामले में एयर इंडिया के प्रवक्‍ता का कहना है कि 22 अगस्त को मुंबई से तिरुवनंतपुरम के लिए उड़ान भरने के दौरान एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 657 में विमान के पायलट को विमान के शौचालय में टिशू पेपर पर बम होने की धमकी लिखी थी।

धमकी पढ़ते ही इसकी जानकारी एयरपोर्ट तक दी गई। सूचना मिलते ही चालक दल ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सुरक्षा की सभी व्‍यवस्‍था की। टीआरवी हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया और विमान को सुरक्षित रूप से एयरपोर्ट पर उतारा गया। फिलहाल फ्लाइट को आइसोलेशन बे में खड़ा किया गया है। सभी यात्री सुरक्षित रूप से फ्लाइट से उतर गए हैं। जरूरी जांच की जा रही है।

Related Articles