Home » GAYA TO DELHI FLIGHTS : गया से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की सीधी उड़ान 1 सितंबर से, पितृपक्ष में यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा

GAYA TO DELHI FLIGHTS : गया से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की सीधी उड़ान 1 सितंबर से, पितृपक्ष में यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा

प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। इस धार्मिक आयोजन में भाग लेने के लिए नई फ्लाइट सेवा की जरूरत भी महसूस की जा रही थी।

by Rakesh Pandey
gaya to delhi filght
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गया: बिहार के गया एयरपोर्ट से विमान सेवा को और बेहतर करने के लिए प्रयास जारी हैं। इसी कड़ी में विमान से यात्रा करनेवालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। चार साल के लंबे इंतजार के बाद 1 सितंबर 2025 से एयर इंडिया की सीधी गया- दिल्ली फ्लाइट सेवा दोबारा शुरू होने जा रही है। इससे न सिर्फ पिंडदान करने आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी, बल्कि गया शहर की हवाई कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी।

सितंबर में होगा पितृपक्ष मेले का आयोजन

इस सेवा की बहाली ऐसे समय पर हो रही है जब 7 से 21 सितंबर तक पितृपक्ष मेला आयोजित होने वाला है। हर साल लाखों श्रद्धालु इस धार्मिक आयोजन में भाग लेने के लिए देशभर से गया पहुंचते हैं। ऐसे में नई फ्लाइट सेवा से उनके सफर में आसानी होगी। गया से दिल्ली का किराया करीब 10,000 तक पहुंच गया है, जबकि दिल्ली से गया की बुकिंग लगभग 6500 में उपलब्ध है।

फ्लाइट के शेड्यूल को मिल चुकी है मंजूरी

एयरपोर्ट डायरेक्टर बंकजित शाहा ने जानकारी दी कि फ्लाइट शेड्यूल को 2 मई को मंजूरी दी गई थी। अब टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही दक्षिण भारत के शहरों—खासतौर पर मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई—के लिए भी सीधी फ्लाइट सेवा की संभावना पर काम चल रहा है, जिससे देश के अन्य हिस्सों से आने वाले पिंडदानियों को भी राहत मिल सकेगी।

जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

केंद्रीय मंत्री और गया के सांसद जीतन राम मांझी ने इस सेवा को अपने प्रयासों की उपलब्धि बताते हुए सोशल मीडिया पर फ्लाइट टिकट साझा की है। टिकट के अनुसार, दिल्ली से फ्लाइट 2:30 बजे उड़ान भरकर 4:05 बजे गया पहुंचेगी।

फिलहाल अंतरराष्ट्रीय उड़ानें स्थगित

हालांकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अभी स्थगित हैं, फिर भी गया एयरपोर्ट से फिलहाल इंडिगो की दो घरेलू उड़ानें—दिल्ली और कोलकाता के लिए—चालू हैं। साथ ही, कार्गो सेवा शुरू करने के प्रयास भी तेजी से जारी हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, सभी तकनीकी और सुरक्षा मंजूरियों के बाद यह सेवा भी जल्द शुरू हो सकती है। यह पहल न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि गया और आसपास के क्षेत्रों के आर्थिक विकास को भी गति देगी।

Read Also- India Pakistan Ceasefire Live Update: भारत-पाकिस्तान सीजफायर, देर रात से सीमा पर शांति, भारतीय सेना अलर्ट मोड पर

Related Articles