ऑटो डेस्क, मुंबई : हाल में केंद्रीय सड़क परिवहन व हाईवे मंत्री नितिन गडकरी की एक घोषणा ने सभी को चौंका दिया। इसमें उन्होंने कारों में 6 एयरबैग देने की अनिवार्यता को पूरी तरह से समाप्त करने की घोषणा की है। इससे कंपनियों को बड़ी राहत मिली है। वहीं यह निर्देश जारी करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन व हाईवे मंत्री ने कहा- हर कार के लिए छह एयरबैग जरूरी नहीं है। इस संदर्भ में सुरक्षा के पर्याप्त नियम है।
पिछले साल 6 एयरबैग के नियम को किया लागू, अब खत्म
इस संदर्भ में एक साल में ही नियमों में केंद्रीय मंत्री ने उलट फेर किया है। पिछले साल नितिन गडकरी ने गाड़ियों में 6 एयरबैग देना अनिवार्य किया था। पिछले साल 29 सितंबर को केंद्रीय मंत्री इसे अनिवार्य करते हुए कहा था कि 1 अक्टूबर 2023 से 6 एयरबैग लगाना होगा। लेकिन अब नये बयान में आदेश में बदलाव किये गये हैं।
इस कारण से लिया गया फैसला
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री अभी ग्लोबल सप्लाई चेन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण नियम को पहले टाला गया था। अब फिर इस इंडस्ट्री को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण यह फैसला लिया गया। वहीं छह एयरबैग की अनिवार्यता के खत्म करने के पीछे ग्लोबल इकोनॉमिक हालात भी है।
पूरी तरह नियम नहीं हुआ खत्म, इन गाड़ियों पर रहेगा लागू
ऑटोमोबाइल्स इंडस्ट्री में यह एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है। लेकिन यह नियम पूरी तरह से लागू नहीं होगा। 8 सीटर वाले गाड़ियों में 6 एयरबैग लगाने का नियम अनिवार्य रखा गया है। इसके अनुसार छह एयरबैग आठ सीटर वाली गाड़ियों के लिए अनिवार्य होंगे। इसके कारण बड़ी एसयूवी व एमपीवी कारों में ये बदलाव हमें देखने मिलेंगे।
6 एयरबैग नहीं देने से बिक्री पर पड़ेगा असर
नितिन गडकरी ने कहा – अब ग्राहक जागरूक हो गये है। वह अपने जान को लेकर काफी सजग रहते हैं। इसलिए अधिकतर कंपनियां कार में छह एयरबैग की सुविधा दे रही है। अगर ऐसा वह ऐसा नहीं करेंगे, तो कार की सेल पर असर पड़ेगा। कार कंपनियां हायर रेटिंग पर छह एयरबैग दे रही है। जिसके कारण अधिकांश कार कंपनियों में पहले से छह एयरबैग दिये जा रहे है।
READ ALSO : महिलाओं के लिए सबसे पहले किसने मांगा था 33 प्रतिशत आरक्षण, कौन थीं गीता मुखर्जी?
कार की स्टार रेटिंग एक अक्टूबर से हो रही शुरू
भारत में “Bharat NCAP एक अक्टूबर से लॉन्च हो रही है है। यह नई स्टार रेटिंग है। यह न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम पर आधारित होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा- इस नये प्रोग्राम के माध्यम से करीब 3.5 टन के मोटर व्हीकल्स के रोड सेफ्टी स्टैंडर्ड में सुधार लाया जायेगा। इसके तहत कंपनियों को अपने कार रेटिंग की जांच करवानी होगी। टेस्ट के बाद कार की रेटिंग एक से पांच तक की जायेगी। जिसमें बच्चों के साथ बड़ों की सुरक्षा मूल्यांकन किया जायेगा।