जमशेदपुर : अखिल झारखंड छात्र संघ की ओर से महिला विश्वविद्यालय में रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन संघ के कोल्हान प्रभारी हेमंत पाठक के नेतृत्व में हुआ। संघ ने कहा विश्वविद्यालय द्वारा छात्राओं के हित में स्नातक नामांकन की सीट नहीं बढ़ाया गया तो छात्र संघ विश्वविद्यालय में तालाबंदी करेंगे।
छात्र संघ के सदस्यों ने विश्वविद्यालय परिसर में लगभग 2 घंटे तक अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन करते रहे। उसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए कुलसचिव के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
जाने क्या है मामला?
पिछले महीने आजसू छात्र संघ ने मांग पत्र सौप कर कहा था की कोई भी छात्रा स्नातक में नामांकन से वंचित नहीं होनी चाहिए। क्योंकि यह एक मात्र महिला विश्वविद्यालय है। छात्राओं का रुझान इस शैक्षणिक संस्था के प्रति काफी संवेदनशील है, उसके बाबजूद सैकडों छात्राओं का नाम मेघा सूची में नही आया और अभी सीट भर जाने की बात कहकर उनको किसी भी तरह का सूचना नहीं दिया जा रहा है।
आजसू छात्र संघ महिला विश्वविद्यालय में किया जोरदार प्रदर्शन
शिक्षकों के द्वारा छात्रों को सही जानकारी भी नही दिया जा रहा है, इसीलिए छात्र संघ ने छात्राओं के साथ महिला विश्वविद्यालय में जोरदार हंगामा किया। इस अवसर पर छात्र संघ ने मांग किया कि जितने भी छात्राएं फॉर्म भरी है, उनका नामांकन हिस्ट्री ,पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स ,इंग्लिश ,हिंदी और ज्योग्राफी में फॉर्म भरा है उनका नामांकन सुनिश्चित होना ही चाहिए। इस सबंध में छात्र नेता हेमंत पाठक ने कहा इतना बड़ा कैम्पस , आधारभूत संरचना के बाद इस तरह की छात्राओं के साथ असुविधा हो, तो सोचने वाली बात होगी।
आजसू छात्र संघ ने मांग किया है विश्वविद्यालय द्वारा जिस विषय में सीट ना होने का हवाला देकर नामांकन रोका गया है, उसका सीट में बढ़ोतरी किया जाए। ताकि सभी का नामांकन सुनिश्चित हो सके। अन्यथा इससे भी बड़ा प्रदर्शन किया जायेगा।इस अवसर पर छात्र संघ के कोल्हान प्रभारी हेमंत पाठक , प्रदेश सचिव दीपक पाण्डेय , महिला वि. वी प्रभारी हिमाद्रि महतो,शाहीन सुल्ताना ,जगदीप सिंह ,कामेश्वर प्रसाद ,श्रेया सिंह , पूजा कुमारी ,सिमरन कुमारी ,,अभिषेक यादव, अमन सिंह , नंदिनी कुमारी ,रेखा कुमारी, शादब परवीन ,अफशाना परवीन आदि छात्रा उपस्थित थी।
READ ALSO : 25 अगस्त को एक्सएलआरआइ पहुंचेंगी अमेरिकी महावाणिज्यदूत मेलिंडा पावेक, विद्यार्थियों को करेंगी संबोधित