लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महर्षि वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा। उनका कहना है कि बीजेपी को अपनी हार का डर है। बीजेपी को आंतरिक सर्वे में पता चल गया है कि वे हारने वाले है।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रशासनिक अधिकारी कई बार मिल्कीपुर गए है। उन्हें पता चल गया है कि वो वहां हार जाएंगे। अब बीजेपी अपनी बदनामी से बचने के लिए कोर्ट और निर्वाचन आयोग का चक्कर लगा रहे है, ताकि वहां चुनाव हो जाएं।
प्रशासन और पुलिस मिलकर कर रहा अन्याय
बहराइच में हुई वीभत्स हिंसा की घटना पर अखिलेश ने कहा कि बहराइच में प्रशासन को जानकारी नहीं थी कि वहां क्या-क्या हो रहा है। अब प्रशासन और पुलिस मिलकर अन्याय कर रहा है। अपनी अगली चुनावी दौरे के संबंध में बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कल मैं महाराष्ट्र जाऊंगा और हमारी कोशिश रहेगी कि INDIA गठबंधन के साथ चुनाव लड़े।
जल्द ही तय हो जाएगा, कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है- अखिलेश यादव
सीटों के बंटवारे पर सपा प्रमुख ने कहा कि हमने सीटें मांगी है और हमें उम्मीद है कि जहां हमारे दो विधायक थे, वहां हमें ज्यादा सीटें मिलेगी। हम वहां मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस के साथ गठबंधन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वहां भी जल्द ही तय हो जाएगा कि हमें कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है।
संबोधन में बीजेपी पर साधा निशाना
राजनीतिक परंपरा पर अखिलेश ने कहा कि राजनीति में साथ आना और साथ लड़ना बहुत अच्छी परंपरा है। जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की पहली जीत हुई है। अब जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य की दर्जा मिल जाना चाहिए। बीजेपी को निशाने पर लेते हुए अखिलेश ने कहा कि जो लोग डिवाइड एंड रूल करना चाहते है, वो लोग सोची समझी साजिश के तहत देश को बांटना चाहते है। जिसने अंग्रेजों से यह सीखा हो, उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है।
वाल्मीकि जयंती पर मुलायम सिंह यादव द्वारा छुट्टी की शुरूआत की गई थी। इस पर अखिलेश ने कहा कि जिस तरह से नेताजी और सपा ने वाल्मीकि जयंती पर छुट्टी की थी। वाल्मीकि समाज को जो सुविधा और जो सम्मान मिलना चाहिए, वो हम उन्हें सत्ता में आने के बाद दे पाएंगे। वाल्मीकि जी का समाज में पूजनीय स्थान है। उन्हें भगवान तुल्य माना जाता है। उन्होंने जो हमें रामायण की सीख दी है, उस प्रेरणा से आज हम संकल्प लेते है कि समाज में व्याप्त भेदभाव को समाप्त कर सामाजिक न्याय के मार्ग पर चलेंगे।
दरअसल मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है। उन्होंने वर्तमान सांसद अवधेश प्रसाद के चुनाव जीतने पर सवालिया निशान लगाए थे।
Read Also: Election Commission of India: पैसा, पावर और प्रिविलेज, जानें चुनाव में EC की भूमिका