जमशेदपुर : Alchemist Aviation Aircraft : झारखंड राज्य के जमशेदपुर शहर में स्थित सोनारी एयरपोर्ट से एक प्रशिक्षु अल्केमिस्ट एविएशन के लापता विमान का मलबा चांडिल डैम में मिला है। अंतिम समय में मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे चांडिल डैम के ऊपर उड़ान भरते समय प्रशिक्षु विमान का संपर्क एअर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे तेज आवाज के साथ हवाई जहाज डैम के बीच में डूब गया था। बुधवार सुबह एनडीआरएफ की टीम चांडिल डैम पहुंची और मोटर बोट से रेस्क्यू शुरू कर दिया। विमान का मलबा और उसमें सवार दो पायलट को खोजा जा रहा है।
क्या है घटनाक्रम
मंगलवार को सोनारी एयरपोर्ट से एक प्रशिक्षु विमान ने लगभग 10:30 बजे के आसपास उड़ान भरी थी। इसमें विमान के प्रशिक्षक जीत शत्रु एवं प्रशिक्षु पायलट सुब्रतो दीप सवार थे। इसी बीच चांडिल डैम के ऊपर से गुजरते समय एटीसी विमान को ट्रैक करने में सक्षम नहीं हो पा रहा था। इसके बाद उनका संपर्क पूरी तरह से विमान से टूट चुका था।
Alchemist Aviation Aircraft : चलाया गया था सर्च ऑपरेशन
लापता प्रशिक्षु विमान को ढूंढने के लिए पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला- खरसावां जिला प्रशासन एवं एनडीआरएफ की टीम के सहयोग से खोज एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा था। इस खोज एवं बचाव अभियान में टाटा स्टील के एक हेलीकॉप्टर को भी शामिल किया गया था।
Alchemist Aviation Aircraft : बताया था अफवाह
विमान को डूबते समय एक स्थानीय ग्रामीण रूसु माझी ने देखा था। ग्रामीण के अनुसार दोपहर करीब 12:00 बजे वह डैम के पास स्नान के लिए गया था। उसी दौरान उसने एक विमान को हवा में उड़ते हुए देखा। विमान अचानक से रूकने के साथ तेजी से पानी में आकर गिरा। रूसु मांझी ने इस बात की सूचना अन्य ग्रामीणों को दी, लेकिन उसकी बात को गंभीरता से ना लेते हुए लोगों ने इसे अफवाह बताया था।
Read Also-Sonari Airport : चांडिल डैम में डूब गया जमशेदपुर से उड़ा जहाज