Home » ‘दर्द से भरी मेरी ये कहानी…’ शोहरत के पीछे छिपी सच्चाई बताता Ali Zafar का नया गाना ‘Fade’

‘दर्द से भरी मेरी ये कहानी…’ शोहरत के पीछे छिपी सच्चाई बताता Ali Zafar का नया गाना ‘Fade’

अली जफ़र ने कहा, 'फेड गाने के जरिए मैं इस इंडस्ट्री का, किसी के मानसिक और भावनात्मक स्थिति पर जो असर होता है, उसे उजागर करना चाहता हूं।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क : पाकिस्तानी सिंगर, एक्टर और ग्लोबल आर्टिस्ट अली जफ़र ने अपना नया गाना ‘फेड’ रिलीज किया है। ‘दर्द से भरी ये कहानी मेरी है’ अल्फाज से शुरू इस गाने में एक कलाकार की संघर्ष भरी जिंदगी को दिखाया गया है। फेड महज एक गाना नहीं बल्कि ग्लैमर और ग्लिट्ज की दुनिया के उन पहलुओं को बताता है जिससे एक आर्टिस्ट को गुजरना पड़ता है। ‘फेड’ शोहरत के पीछे छिपे संघर्ष और कलाकार के मेंटल हेल्थ पर इसके प्रभाव का मैसेज देता है।

इस गाने को अली जफ़र ने लिखा है, साथ ही उन्होंने इस गाने का कम्पोजीशन, प्रोडक्शन और डायरेक्शन भी किया है। इस गाने का वीडियो बीते दिनों के हॉलीवुड गोल्डन एरा को याद दिलाता है। यह पहली बार है जब अली ज़फर ने अपनी संवेदनशीलता को इस पर्सनल ट्रैक में फोकस किया है। शोहरत के पीछे छिपी सच्चाई को उजागर करते इस गीत में अली जफ़र से अपनी आवाज, अपना दर्द, अपनी परेशानी के साथ रैप स्टाइल का मिश्रण किया है, जो उनके गाने को, उनकी क्रिएटिविटी को नए नजरिये से पेश करता है।

‘फेड’ अतीत के बोझ को पीछे छोड़ने और आत्मा की शांति की खोज करने की प्रक्रिया को दर्शाता है। अपने गाने के बारे में बात करते हुए अली जफ़र ने कहा, ‘फेड गाने के जरिए मैं इस इंडस्ट्री का, किसी के मानसिक और भावनात्मक स्थिति पर जो असर होता है, उसे उजागर करना चाहता हूं। यह मेरा एक कमजोर पक्ष है जो मैंने पहले कभी नहीं दिखाया है। यह गाना फेम के साथ-साथ प्यार और मन की शांति की ताकत को भी दिखाता है। वीडियो में आयशा की मौजूदगी उस ज़मीनी ताकत का प्रतीक है जो वह मेरे लिए रही है।’

गाने में नजर आईं अली जफ़र की पत्नी

पहली बार, अली ज़फर की पत्नी आयशा ने भी इस गाने में नजर आईं हैं। उनका इस गाने में स्पेशल अपीयरेंस है। वे फेड के वीडियो में क्लाइमेक्स सीन में नजर आईं हैं, जो अली जफ़र को उनकी परेशानियों के बाद उन्हें आराम का एहसास दिलाती हैं। गाने के क्लाइमेक्टिक सीन में, जफर अपना सिर उसके कंधे पर रखता है और राहत की सांस लेता है और खुद को उसकी मौजूदगी में सौंप देता है।

कटरीना-शाहरुख़ के साथ किया है काम

अली जफ़र को उनके गानों और एक्टिंग ही नहीं बल्कि, एंटरटेनमेंट और म्यूजिक इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने हमेशा क्रिएटिविटी की सीमाओं को आगे बढ़ाया है। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ ‘डियर जिंदगी’ और ‘चश्मे बद्दूर’ में काम किया है। इंडियन ऑडियंस से उन्हें काफी प्यार भी मिला है। अब फेड के माध्यम से अली जफ़र ने अपने म्यूजिकल करियर को एक नै दिशा दी है।

Related Articles