Home » Khunti News: ऑल्टो कार से 180 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, खूंटी पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

Khunti News: ऑल्टो कार से 180 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, खूंटी पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

बुटका मुंडा के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट और गोवंश पर पशु वध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।

by Reeta Rai Sagar
Khunti police seize 180 liters illegal liquor from Alto
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी : झारखंड के खूंटी जिले में पुलिस ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल की। गुप्त सूचना के आधार पर सायको थाना क्षेत्र के रुतडीह गांव में छापेमारी कर एक मारुति ऑल्टो कार से 180 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई। इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि रुतडीह गांव से ऑल्टो कार (जेएच 01के 3079) के जरिए अवैध शराब की खेप बाहर भेजी जा रही है। तत्परता दिखाते हुए टीम ने छापेमारी की और तीनों आरोपितों को रंगेहाथ पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपितों में बुटका मुंडा (कमाता सेरेंगडीह, जिला खूंटी), राम अपोलो हस्सा (रूतडीह, थाना सायको, जिला खूंटी) और दिनेश भेंगरा (अनिगाड़ा, पिडीटोली, थाना खूंटी) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार बुटका मुंडा के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट और गोवंश पर पशु वध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। वहीं दिनेश भेंगरा के खिलाफ भी खूंटी में एक मामला दर्ज है।

छापेमारी टीम का नेतृत्व सायको थाना प्रभारी प्रभात राणन पॅना ने किया। टीम में सहायक निरीक्षक ऑब्जर्वर पिटास प्लाजा, हवलदार प्रदीप सांगा, शोभित कुजूर, आरक्षी सोवरन लोहरा, रजाउद्दीन मियां और डायमोरेट भगत शामिल थे।

इस मामले में सायको थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Also Read: Chatra Crime: अमन साहू गैंग ने पिपरवार रेलवे साइडिंग पर कोयला लदे हाइवा पर की अंधाधुंध फायरिंग, बचा ड्राइवर

Related Articles