Home » क्षेत्रीय कांफ्रेंस में प्रिंसिपलाें काे निर्देश, स्कूल में हमेशा बच्चाें काे माेटिवेट करें

क्षेत्रीय कांफ्रेंस में प्रिंसिपलाें काे निर्देश, स्कूल में हमेशा बच्चाें काे माेटिवेट करें

by Rakesh Pandey
स्कूल में हमेशा बच्चाें काे माेटिवेट करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइसीएसइ) का 35 वां क्षेत्रीय प्रिंसिपल्स कॉन्फ्रेंस साेमवार काे गोलमुरी स्थित केरला समाजम मॉडल स्कूल में शुरू हुआ। इसमें झारखंड बिहार के कुल 125 स्कूलों के प्रिंसिपलों ने हिस्सा ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टिनप्लेट कंपनी के एमडी आरएन मूर्ति जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में केरला समाजम मॉडल स्कूल के चेयरमैन केपीजी नायर उपस्थित थे।

 स्कूल में हमेशा बच्चाें काे माेटिवेट करें

स्कूल में हमेशा बच्चाें काे माेटिवेट करें

अतिथियाें ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर आरएन मूर्ति ने कहा कि सिर्फ सक्सेस से हैप्पीनेस नहीं मिलता है। क्याेंकि हैप्पीनेस का पैमाना सिर्फ सक्सेस ही नहीं हो सकता है आप बिना सक्सेज के भी खुश हाे सकते हाें। जहां तक ज्ञान की बात है ताे यह किसी भी क्षेत्र से प्राप्त किया जा सकता है। उदाहरण देते हुए उन्हाेंने कहा कि टाटा स्टील ने कई बार एशियन पेंट्स से काफी कुछ सीख कर अपनी कंपनियों में कई अहम बदलाव किया।

 स्कूल में हमेशा बच्चाें काे माेटिवेट करें

इस अवसर पर जोनल को ऑर्डिनेटर प्रीति सिन्हा ने बिहार-झारखंड जोन के स्कूलों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें एकेडमिक के साथ ही खेल-कूद के क्षेत्र में हासिल की गयी उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। वहीं, विशिष्ट अतिथि के मौके पर मौजूद केपीजी नायर ने भी लीडरशिप से जुड़े कई उदाहरण पेश किये। आयोजन समिति की प्रमुख नंदिनी शुक्ला, जोनल को-ऑर्डिनेटर प्रीति सिन्हा उपस्थित थीं।

अपने काम काे हमेशा इंज्वाय करें:

इस कांफ्रेंस के पहले दिन के उद्घाटन सत्र के बाद माेटिवेशनल सत्र का आयाेजन किया गया। इसमें देश के जाने मानें माेटिवेटर सुरेश श्रीनिवासन शामिल हुए। इस दाैरान उन्हाेंने कहा कि अपने काम काे हमेशा इंज्वाय कराे लेकिन अपना 100 प्रतिशत दाे भले रिजल्ट कुछ भी हाे। लिए आज प्रण लाे की आज के बाद राेने का नहीं। क्याेंकि इससे कुछ हाेने वाला नहीं है। उन्हाेंने कहा कि कुछ प्रिंसिपल हर चीज के लिए शिक्षकाें काे काेसते हैं यह सही नहीं हैं क्याेंकि उन्हें आप ने ही रखा और जैसा आप हाेगे वैसी टीम ही बनावाेगे।

 स्कूल में हमेशा बच्चाें काे माेटिवेट करें

आज लिए जाएंगे कई निर्णय:

इस सम्मेलन का समापन मंगलवार काे हाेगा। इस दाैरान स्कूलों के प्रिंसिपल बोर्ड में होने वाले महत्वपूर्ण बदलावों से संबंधित अपने सुझाव प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान बोर्ड की डिप्टी सेक्रेट्री संगीता भाटिया भी शामिल होंगी। वह प्रिंसिपलों द्वारा दिये गये सुझाव से संबंधित एक रिपोर्ट तैयार कर सचिव के समक्ष प्रस्तुत करेंगी।

READ ALSO : डीईओ का फरमान, 2 दिन में 16 गैर शैक्षणिक कार्याें काे पूरा कर रिपाेर्ट दें स्कूल नहीं ताे रूकेगा वेतन

Related Articles