Ranchi (Jharkhand): झारखंड अमेचर बॉक्सिंग एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा अरुणा मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को रांची में आयोजित की गई। इस अवसर पर 25 सदस्यों वाली कार्यसमिति का पुनर्गठन पर्यवेक्षक कविराज गौडा की देखरेख में किया गया। इसमें सर्वसम्मति से इंडियन अमेचर बॉक्सिंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्रा के निर्देश पर कविराज गौडा को पर्यवेक्षक, अरुणा मिश्रा को अध्यक्ष, प्रकाश कुमार मंडल को महासचिव, विजय शंकर को कोषाध्यक्ष चुना गया।
एसोसिएशन के नवचयनित अन्य पदाधिकारी
इसके अलावा किशोर मंत्री, राजेश कुमार शुक्ला, विपुल ओझा, राजेश कुमार महतो, अमित साहू को उपाध्यलक्ष, कुणाल शर्मा, रामदास दयानंद, जगन्नाथ तिरिया, संतोष अग्रवाल, मृत्युंजय कुमार सिंह को सह सचिव, तरुणा मिश्रा, भल्ला ईश्वर राव, गोपी कृष्णा, डॉ संजय कुमार, सुनील थापा, नेहा कुमारी, आनंद कुमार सिंह, नितेंद्र बासु, कौशल किशोर झा, संजय कुमार को अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि अन्य 22 सदस्यों को कमिटी में शामिल किया गया है।
एकजुट होकर बॉक्सिंग के प्रति बच्चों को जागरूक करें : अरुणा
इस अवसर पर नवचयनित अध्यक्ष अरुण मिश्रा ने कहा कि संस्था के सभी सदस्यों को एकजुट होकर बॉक्सिंग के प्रति बच्चों को जागरूक करना होगा। वहीं महासचिव प्रकाश कुमार मंडल ने बॉक्सिंग में झारखंड को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को पहुंचाने के लिए जरूरी कदम उठाने पर बल दिया। कोषाध्यक्ष विजय शंकर ने कहा कि सरकारी स्कूलों में जाकर बॉक्सिंग के प्रति उत्साहवर्धन करना होगा।

