Home » US Plane Crash : न्यूयॉर्क में दो लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, NTSB ने जांच शुरू की

US Plane Crash : न्यूयॉर्क में दो लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, NTSB ने जांच शुरू की

by Rakesh Pandey
plane crash
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में शनिवार को एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया। ‘मित्सुबिशी एमयू-2बी’ मॉडल का यह विमान दो लोगों को लेकर उड़ान भर रहा था और कोलंबिया काउंटी हवाई अड्डे की ओर जा रहा था, लेकिन यह हवाई अड्डे से करीब 30 मील पहले, कोपेक क्षेत्र में एक मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

एफएए ने दी पुष्टि, एनटीएसबी जांच में जुटा

‘फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन’ (FAA) ने पुष्टि की है कि विमान हडसन के पास उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे की जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने जांच के लिए एक विशेषज्ञ टीम को मौके पर रवाना कर दिया है। दुर्घटनास्थल पर पहुंचने में कठिनाई हो रही है क्योंकि क्षेत्र में कीचड़ और जमी हुई बर्फ की वजह से बचाव दल को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अधिकारियों ने हादसे को बताया ‘घातक’

कोलंबिया काउंटी की अधिकारी जैकलीन साल्वेटोर ने इस दुर्घटना को ‘घातक’ करार दिया है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु हुई है या नहीं। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवा एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंचने का प्रयास कर रही हैं।

खराब मौसम से बचाव कार्य बाधित

घटना के समय मौसम बेहद खराब था, जिससे बचाव एवं राहत कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। कीचड़ और बर्फ की मोटी परत के चलते बचाव दल को दुर्घटनास्थल तक पहुंचने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

विमान की तकनीकी जानकारी
विमान मॉडल : Mitsubishi MU-2B

यात्रियों की संख्या : 2

गंतव्य : कोलंबिया काउंटी हवाई अड्डा

दुर्घटनास्थल : कोपेक, न्यूयॉर्क (हवाई अड्डे से ~30 मील दूर)

आगे की जानकारी की प्रतीक्षा

FAA और NTSB इस दुर्घटना की विस्तृत जांच कर रहे हैं। यात्रियों की पहचान और दुर्घटना के कारणों की जानकारी जांच पूरी होने के बाद साझा की जाएगी। फिलहाल, प्रशासन स्थानीय निवासियों से घटनास्थल के पास न जाने की अपील कर रहा है, ताकि राहत और जांच कार्य बाधित न हो।

Read Also – Nawada weapons recovered : नवादा में हथियारों का जखीरा बरामद : 50 हजार के इनामी समेत 5 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, 19 लाख की लूट में शामिल था गैंग

Related Articles