

नई दिल्ली : अमेरिका में ट्रंप सरकार ने हमास समर्थकों के स्टूडेंट वीजा रद्द करने का एलान किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह कहा था कि वह हमास के समर्थन में शामिल सभी प्रदर्शनकारियों के स्टूडेंट वीजा को तुरंत रद्द करेंगे। व्हाइट हाउस के अनुसार बुधवार को इस संबंध में ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया। यह प्रदर्शनकारी इजरायल- हमास युद्ध के दौरान अमेरिका में हो रहे विरोध- प्रदर्शन में शामिल थे।

यहूदी विरोधी भावना से निपटने को लिया गया फैसला
अमेरिका में राष्ट्रपति के तौर पर अपना कार्यभार संभालने के बाद ही, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक चौंकाने वाले फैसले लेते दिख रहे हैं। इसी क्रम में ट्रंप सरकार ने हमास समर्थक प्रदर्शनकारियों के स्टूडेंट वीजा रद्द करने के एक कड़े निर्णय पर अपनी मुहर लगा दी है। यह निर्णय उनके खिलाफ लिया गया है, जिन्होंने हमास और इजरायल युद्ध के दौरान अमेरिका में जोरदार प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन से तत्कालीन सरकार पर काफी असर पड़ा था।

अमेरिका से बाहर किए जाएंगे ये छात्र
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह कहा था कि वह हमास समर्थकों के स्टूडेंट वीजा को तुरंत रद्द करेंगे। यह फैसला सरकार की यहूदी विरोधी भावना से निपटने के संबंध में एक बड़ा कदम बताया जा रहा है। विगत बुधवार को इस संबंध में राष्ट्रपति ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया। इसके साथ ही गैर- नागरिक कॉलेज के छात्रों अथवा उक्त विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले अन्य बाहरी प्रदर्शनकारियों के निर्वासन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इसके अंतर्गत इन सभी प्रदर्शनकारियों को अमेरिका से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

