लातेहार : चंदवा थाना क्षेत्र स्थित मरमर गांव के पास जंगली हाथियों का आतंक जारी है। इस बार जंगली हाथियों ने एक वृद्ध की जान ले ली। मृतक की पहचान मरमर गांव के निवासी टकलू गंझु (72) के रूप में हुई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए मृतक के बेटे विनय गंझु ने बताया कि उनके पिता शौच के लिए घर से बाहर गए थे। जब काफी देर तक वे वापस नहीं लौटे, तो अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर वे उन्हें खोजने जंगल में गए। वहां उनका शव पड़ा हुआ था। इस सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई। वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
रेंजर नंदकुमार महतो ने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाण पत्र मिलने के बाद विभाग मुआवजा की राशि मृतक के परिवार को प्रदान करेगा।
Read also Jamshedpur Firing : बर्मामाइंस मुस्लिम बस्ती में रंजिश के चलते दो गुटों में फायरिंग, कई लोग घायल