

Chakradharpur (Jharkhand) : झारखंड में शिक्षा को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर प्रखंड में बुधवार को ‘उन्नति का पहिया’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत कक्षा आठ में पढ़ने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच साइकिलों का वितरण किया गया।

शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना है लक्ष्य: विधायक
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक जगत मांझी थे। उन्होंने बच्चों को साइकिलें सौंपते हुए उन्हें अपनी पढ़ाई में मेहनत करने और सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। विधायक ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार बच्चों को मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ किताबें, यूनिफॉर्म, मध्याह्न भोजन और अब साइकिल जैसी सुविधाएं भी दे रही है। इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि छात्र नियमित रूप से स्कूल आएं और उनका समय भी बचे विधायक मांझी ने अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों पर अनावश्यक दबाव न डालें और उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित करें।

कुल 621 छात्रों को मिलेगी साइकिल
इस कार्यक्रम के तहत आनंदपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के कुल 621 छात्रों को साइकिल वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर बीडीओ नाजिया अफरोज, बीपीओ अनिल उरांव, बीआरपी सच्चिदानंद महांती, सीआरपी राजीव लोचन प्रधान और महेंद्र महतो, झामुमो नेता संजीव गंताईत, राजू सिंह और पिंटू जैन सहित कई शिक्षक और स्थानीय लोग उपस्थित थे। इस पहल से ग्रामीण बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ने की उम्मीद है।

