Home » अनंत व राधिका की शादी क्यों कही जा रही सबसे महंगी, 1200 से अधिक वीआईपी गेस्ट शामिल

अनंत व राधिका की शादी क्यों कही जा रही सबसे महंगी, 1200 से अधिक वीआईपी गेस्ट शामिल

by Rakesh Pandey
Anant Radhika Pre-Wedding
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क। Anant-Radhika Pre-Wedding: Anant Radhika की प्री-वेडिंग को लेकर लोगों का उत्साह बड़ा हुआ है,शादी से पहले 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में प्री-वेडिंग फंक्शन आयोजित किए गया है। 3,000 एकड़ में फैला जामनगर का ‘वनतारा’ पिछले कई दिनों से दुनिया भर के आकर्षण का केंद्र है। यहां 1200 से एलीट गेस्ट को बुलाया गया था। जामनगर एयरपोर्ट को 10 दिनों के लिए खास तौर पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा दिया गया। सिंगिंग सेशन रिहाना ने भारत में पहेली बार परफॉर्म किया।

 

Anant Radhika Pre-Wedding- उत्सव के बारे में अपडेट का खुलासा नहीं किया गया है

शादी से पहले के उत्सव के बारे में कई अपडेट का खुलासा किया गया है। जिससे अंबानी परिवार ने विशेष जामनगर में एक खाने का उत्सव किया था। एक बैनर भी शेयर किया गया है जिसमें लिखा है ‘अनंत और राधिका (Anant Radhika) के विवाह समारोह के अवसर पर आयोजित सामुदायिक रात्रिभोज में अंबानी परिवार आपका स्वागत करता है।’

 

Pre-Wedding Function- शादी में करीब 1000 करोड़ रूपए खर्च होने का अनुमान

जामनगर में सिर्फ प्री-वेडिंग हुई हैं। शादी 12 जुलाई को मुंबई में होगी। इस पूरी शादी में करीब 1000 करोड़ रूपए खर्च होने का अनुमान है। हालाकि, ये रकम मुकेश अंबानी के नेट वर्थ का सिर्फ 0.01% है।

 

 

 

READ ALSO:

वैभव के सिर सजा Indian Idol 14 का ताज, जानिए कौन हैं वैभव गुप्ता

Related Articles