

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल की एएनएम भारती कुमारी महतो की संदिग्ध मौत के खिलाफ रविवार को रांची से सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष चक्रधरपुर पहुंचे। लोगों ने अनुमंडल अस्पताल के पास एकजुट होकर जुलूस निकाला और थाना का घेराव किया। हाथों में बैनर और पट्टियां लिए लोगों ने “भारती कुमारी को न्याय दो” और “हत्यारों को सजा दो” जैसे नारे लगाए।

करीब दो घंटे तक थाना घेराव के बाद प्रतिनिधिमंडल ने थाना प्रभारी अवधेश कुमार से वार्ता की। पुलिस की ओर से न्यायसंगत कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर प्रदर्शनकारी शांत हुए और बाद में मोमबत्ती जुलूस निकालते हुए पवन चौक तक पहुंचे।

परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
भारती कुमारी के परिजनों ने साफ तौर पर आरोप लगाया है कि उनकी हत्या हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की है। यहां तक कि मृतका के पति पुरुषोत्तम महतो को भी छोड़ दिया गया है, जिस पर अब तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया। 18 दिन बीतने के बावजूद कार्रवाई न होने से परिजन और जयगुरुदेव संस्था से जुड़े लोग नाराज हैं।

संदिग्ध हालात में मिली थी लाश
30 जुलाई की रात चक्रधरपुर के गैलन भट्टी इलाके स्थित किराए के मकान में भारती कुमारी का शव फंदे से लटका हुआ मिला था। पति पुरुषोत्तम महतो ने इसे आत्महत्या बताया था, जबकि भारती के मायके वालों ने पति पर ही हत्या का आरोप लगाया। मृतका चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के शिशु कुपोषण निवारण केंद्र में पोषाहार विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत थीं और जयगुरुदेव संस्था से भी जुड़ी हुई थीं।
पुलिस का दावा – दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है। परिजनों की आशंका को भी जांच में शामिल किया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।
