Home » Jamshedpur News: जमशेदपुर में स्कूल-कॉलेजों के आसपास न बिकने पाएं नशीले उत्पाद

Jamshedpur News: जमशेदपुर में स्कूल-कॉलेजों के आसपास न बिकने पाएं नशीले उत्पाद

नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक में उप विकास आयुक्त ने दिया निर्देश

by Mujtaba Haider Rizvi
anti-drug-campaign-jamshedpur-jharkhand
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • ड्रग्स के अवैध व्यापार, सेवन, परिवहन की सूचना टोल फ्री नंबर 112 एवं पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0657-2431028 पर देने की नागरिकों से अपील

Jamshedpur News: डीसी ऑफिस में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक बुधवाई को हुई। बैठक में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों की समीक्षा एवं जिले में मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध बिक्री एवं सेवन को रोकने के लिए चल रहे विभिन्न अभियानों की विस्तृत समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त ने कहा कि नशीले पदार्थ न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती हैं, बल्कि यह युवाओं के भविष्य को भी खतरे में डालते हैं।

उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि स्कूल एवं कॉलेज परिसरों के आसपास विशेष निगरानी रखी जाए ताकि छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके। अवैध मादक पदार्थ के तस्करों और विक्रेताओं की पहचान कर उन पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में नियमित छापेमारी और गश्त को और प्रभावी बनाया जाए। सूचना तंत्र को मजबूत कर पुलिस, उत्पाद एवं अन्य विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए। साथ ही जन-जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से अभिभावकों और युवाओं को नशे से होने वाले नुकसान और कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी जाए।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिला के नागरिक नशा मुक्ति अभियान को केवल कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से न देखें, बल्कि इसे एक सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में अपनाएं, जिससे भविष्य की पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से मुक्त रखा जा सके। साथ ही जनसाधारण से अपील किया गया कि ड्रग्स के अवैध व्यापार, सेवन, परिवहन की सूचना टोल फ्री नंबर 112 एवं पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0657-2431028 पर जरूर दें। बैठक में जिला के वरीय पदाधिकारियों के अलावे शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, नगर निकायों के पदाधिकारी समेत ड्रग इंस्पेक्टर, फूड इंस्पेक्टर व अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे ।

उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर भगीरथ प्रसाद, एसडीएम घाटशिला सुनील चंद्र, एसडीएम धालभूम चंद्रजीत सिंह, एसडीपीओ घाटशिला अजीत कुजूर समेत अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Read Also: Jharkhand Proud : जमशेदपुर के मानव घोष को राष्ट्रीय सम्मान, लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में झारखंड का करेंगे प्रतिनिधित्व

Related Articles

Leave a Comment