Home »  पलामू में असामाजिक तत्वों ने ट्रैक्टर और बाइक में लगाई आग

 पलामू में असामाजिक तत्वों ने ट्रैक्टर और बाइक में लगाई आग

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू :  के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के खूंटिसोत नदी के किनारे पुल निर्माण में लगे एक ट्रैक्टर और पास खड़ी एक बाइक में असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार सुबह आग लगा दी और पर्चा छोड़कर फरार हो गए। संदेह है कि यह काम उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का है। हालांकि, पुलिस का कहना है की यह टीएसपीसी की घटना है या नहीं यह जांच का विषय है। फिलहाल, पुलिस एसडीपीओ सुरजीत कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पहुंच चुकी है। एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि घटना के पीछे शरारती तत्वों का हाथ है। इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। आगजनी करने वालों ने पुल निर्माण में लगे लोगों से एक मोबाइल भी छीना है ।

पलामू के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के खूंटिसोत नदी में पुल का निर्माण मां छिन्मस्तिका कंपनी द्वारा किया जा रहा है। सुबह आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध लोग मौके पर पहुंचे थे। संदिग्ध लोगों ने मौके पर मजदूरों से मोबाइल छीन लिया और उनके साथ हल्का बल प्रयोग भी किया है। मोबाइल छीनने के बाद उनलोगों ने आगजनी की घटना अंजाम दे दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए। संदिग्ध लोगों के पास सिर्फ एक पिस्टल था। पुल निर्माण में लगी कंपनी को लेवी के लिए कोई कॉल नहीं गया था।

Related Articles