पटना : कहते हैं, राजनीति में कुछ भी संभव है, ऊपर से बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार कब क्या कर जाएं, किसी को खबर नहीं होती। अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के एक बेहद करीबी का कहना है कि अगर नीतीश वापस आते हैं, तो स्वागत करेंगे।
लालू के करीबी है वीरेंद्र सिंह
दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल के विधायक वीरेंद्र सिंह का कहना है कि राजनीति में कुछ भी संभव है, राजनीति में कोई भी परमानेंट दोस्त या दुश्मन नहीं होता है। इस बयान के मायने इसलिए भी अधिक हैं, क्योंकि वीरेंद्र सिंह को लालू यादव का करीबी माना जाता है।
सांप्रदायिक शक्ति छोड़कर आएं, तो स्वागत है
आगे आरजेडी विधायक ने कहा कि राजनीति परिस्थिति का खेल है, हो सकता है बिहार में फिर से खेला हो जाए। अगर नीतीश कुमार सांप्रदायिक शक्तियों को छोड़कर आएंगे, तो हम स्वागत करेंगे। गौरतलब है कि बिहार में अगले साल विधानसभा चुना होने हैं, ऐसे में राजनीतिक पार्टियां अपने फायदे के लिए कोई भी कदम उठा सकती हैं।
तेजस्वी ने कहा, हम चाहतें है उनका सम्मान करना
हालांकि, नीतीश कुमार साफ कर चुके हैं कि वे भारतीय जनता पार्टी का साथ नहीं छोड़ेंगे। बीते दिनों आऱजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार उनके पिता के मित्र हैं, हम चाहते हैं कि सम्मान दें, राजनीतिक विरोधी जरूर हैं, क्या प्रेशर है उनके ऊपर, चिंता तो है ही, बिहार में अफसरशाही पूरी तरह से लागू है, मुख्यमंत्री सरकारी स्कूलों का समय तक नहीं बदल सकते हैं। विधानसभा में वो अनाउंस करते हैं, लेकिन टाइम नहीं बदल सकते हैं, इतने कमजोर मुख्यमंत्री हैं।
एक बार गलती होता है, बार-बार नहीं
नीतीश कुमार के बार-बार दल बदलने को लेकर तेजस्वी ने कहा कि वो बार-बार कहते हैं कि पलटी नहीं मारेंगे, कोई एक बार गलती कर सकता है, बार-बार करता है, तो समझ लीजिए वो मस्ती कर रहा है। 20 साल से वो सीएम हैं। एक ही बीज बार-बार बोया जाए, तो वह बीज और जमीन दोनों खराब हो जाता है।
बिहार में बीजेपी की सरकार आएगी, तभी जंगलराज….
दूसरी ओर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी अपने बयानों से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। सिन्हा ने खुले मंच से कह दिया कि बिहार में बीजेपी की सरकार जब बनेगी, तभी अटल जी का सपना पूरा होगा। इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि हमें अपने दम पर सरकार बनानी है। जंगलराज वाले लोग अब भी बिहार में अराजकता फैला रहे हैं। इन पर पूरी तरह से लगाम तभी लगेगी, जब बिहार में बीजेपी की सरकार आएगी।