इकोनॉमिक डेस्क : प्रीमियम मोबाइल कंपनी एप्पल ने आज यानी 20 सितंबर से भारत में आईफोन-16 सीरीज के स्मार्टफोन की बिक्री शुरू कर दी है। वहीं इस फोन को खरीदने के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से मुंबई के बीकेसी में एप्पल स्टोर के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। ये भारत का पहला एप्पल स्टोर है।
बता दें कि एप्पल का यह स्टोर अप्रैल 2023 में लॉन्च हुआ था और तब से यह मुंबई के प्रमुख आकर्षणों में से एक बन चुका है। जैसे ही आईफोन-16 सीरीज की बिक्री शुरू होने की खबर आई, ग्राहक स्टोर के बाहर लाइन लगाकर अपने नए फोन को खरीदने का इंतजार करने लगे।
आईफोन-16 सीरीज की कीमत
आईफोन-16 सीरीज के चार मॉडल उपलब्ध होंगे। अगर एप्पल की आईफोन 16 (128GB) की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है। वहीं आईफोन 16 प्लस आपको 89,900 रुपये में मिल जाएगा। हालांकि अगर आईफोन 16 प्रो की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू है। इसके अलावा आइफोन-16 प्रो मैक्स (256GB) की दाम की बात करें तो, इसकी कीमत 1,44,900 रुपये है।
क्या हैं आईफोन 16 सीरीज के फीचर्स
आईफोन-16 सीरीज में एडवांस्ड कैमरा फीचर्स, प्रोसेसर और बैटरी लाइफ को लेकर काफी अपडेट्स किए गए हैं, जिससे यह फोन पहले से ज्यादा पावरफुल और तेज हो गया है।
इसके साथ ही अगर फीचर्स की बात करें तो आईफोन-16 में आपको 6.1-इंच और आईफोन 16 Plus में 6.7-इंच का डिस्प्ले मिलेगा। वहीं स्क्रीन ब्राइटनेस 2000 Nits की है। इसके साथ ही इसमें आपको कैमरा कैप्चर बटन भी मिलता है, जिसका इस्तेमाल करके एक क्लिक में यूजर्स कैमरा को एक्सेस कर पाएंगे। इसके साथ ही इससे यूजर्स फोटो भी क्लिक कर सकेंगे।