Home » आकांक्षा कोचिंग में प्रवेश परीक्षा के लिए 30 से भरा जाएगा आवेदन

आकांक्षा कोचिंग में प्रवेश परीक्षा के लिए 30 से भरा जाएगा आवेदन

by Rakesh Pandey
आकांक्षा कोचिंग में प्रवेश परीक्षा के लिए 30 से भरा जाएगा आवेदन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) ने मेडिकल, इंजीनियरिंग और क्लैट की तैयारी हेतु आकांक्षा काेचिंग में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके लिए फॉर्म जमा करने की तिथि 30 नंवबर से 23 दिसंबर तक है। वहीं एडमिट कार्ड 25 जनवरी से डाउलोड होगा।

जबकि प्रवेश परीक्षा तीन मार्च को आयोजित होगी। परीक्षा सुबह 9.45 से दिन के एक बजे तक आयोजित होगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल का परीक्षा का पैटर्न भी जारी कर दी गई है। विदित हाे कि सरकार आवासीय आकांक्षा कोचिंग संचालित करती है। जिसके माध्यम से चयनित छात्राें काे प्रतियाेगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जाती है।

ओएमआर सीट पर ली जाएगी प्रवेश परीक्षा:

मेडिकल, इंजीनियरिंग और क्लैट के लिए आयोजित होने वाला एंट्रेंस एग्जाम ओएमआर पर आयोजित हाेगी। इसमें सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के बहु वैकल्पिक होंगे। बतादें कि इस एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से चयनित छात्रों को एडमिशन आकांक्षा कोचिंग में होता है, जहां पर दो वर्ष तक प्रोफेशनल्स टीचर्स मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं क्लैट प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराते हैं।

40 प्रश्न, 40 अंक का होगा एंट्रेंस एग्जाम:
आकांक्षा कोचिंग के लिए आयोजित होने वाला एंट्रेंस एग्जाम में मेडिकल, इंजीनियरिंग और क्लैट के लिए चार-चार पेपर से प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी में 40 प्रश्न 40 अंक का होंगे। वहीं मेंटल एबिलिटी से संबंधित पेपर की परीक्षा सभी के लिए होगी।

28 नवंबर से भरे जाएंगे JAC इंटरमीडिएट के परीक्षा फॉर्म:

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को जारी कर दी है। 28 नवंबर से छात्र- छात्राएं ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे। वहीं 12 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन किये जा सकेंगे और 13 दिसंबर से 20 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन भर सकेंगे। इसमें स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ रहे नियमित, स्वतंत्र और पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं आवेदन कर पाएंगे। स्कूल एवं कॉलेज छात्र-छात्राओं को आवेदन की प्रति उपलब्ध कराएंगे। छात्र-छात्राएं उसे विधिवत भरकर स्कूल को लेकर आएंगे और जहां से शिक्षक उसे ऑनलाइन करेंगे।

अब 30 तक हाेगा नाैवीं का रजिस्ट्रेशन:

जैक ने विलंब शुल्क के साथ नौवीं के रजिस्ट्रेशन को तिथि 30 नवंबर तक बढ़ा दी है। जाे छात्र अभी तक रजिस्ट्रेशन फार्म नहीं भर सकें हैं वे निर्धारित 30 तक भर सकते हैं ।

READ ALSO ; बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी, जानिये कैसे करें आवेदन

Related Articles