Home » वीमेंस विवि समेत चार यूनिवर्सिटी में वीसी नियुक्ति के लिए मांगे आवेदन , 25 मई अंतिम तिथि

वीमेंस विवि समेत चार यूनिवर्सिटी में वीसी नियुक्ति के लिए मांगे आवेदन , 25 मई अंतिम तिथि

विज्ञापन के अनुसार, उम्मीदवारों को निर्धारित योग्यता और अनुभव के आधार पर आवेदन करना होगा। नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता और योग्यता को प्राथमिकता दी जाएगी।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के निर्देश पर राजभवन सचिवालय ने झारखंड की चार प्रमुख यूनिवर्सिटी में कुलपति नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए शनिवार को विज्ञापन जारी किया गया। आवेदन की प्रक्रिया भी इसी दिन से शुरू हो गई।

जिन यूनिवर्सिटी में कुलपति नियुक्त होने हैं, उनमें जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय, रांची यूनिवर्सिटी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी और झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी शामिल हैं।

योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन चांसलर पोर्टल jharkhanduniversities.nic.in के माध्यम से किए जा सकते हैं। यह पोर्टल राज्य के विश्वविद्यालयों में नियुक्ति और प्रवेश प्रक्रिया को आसान बनाता है।

विज्ञापन के अनुसार, उम्मीदवारों को निर्धारित योग्यता और अनुभव के आधार पर आवेदन करना होगा। नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता और योग्यता को प्राथमिकता दी जाएगी।

सभी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई तय की गई है। जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता के कोल्हान यूनिवर्सिटी का कुलपति बनने के बाद से यह पद खाली है।

Read Also: झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, 9 जून अंतिम तिथि

Related Articles