– माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने काउंसेलिंग के लिए जारी की अभ्यर्थियों की मेधा सूची
जमशेदपुर / रांची : Appointment of Teachers CM Schools Excellence : राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित कुल 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों तथा प्रखंड स्थित 325 आदर्श विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सेंट्रलाइज्ड काउंसेलिंग होगी। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से अधिसूचना जरी कर दी गयी है। अधिसूचना के माध्यम से राज्य के माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्कर्ष गुप्ता ने बताया है कि राजधानी रांची के नामकुम स्थित झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) के सभागार में आगामी 29 से 31 अगस्त तक सेंट्रलाइज्ड काउंसेलिंग होगी। इसमें वैसे अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने टीचर नीड असेसमेंट (टीएनए) में न्यूनतम 40 अंक प्राप्त किया है।
इसके बाद कोटि एवं विषयवार मेधा सूची तैयार की गयी है। इसके अधार पर अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग के लिए आमंत्रित किया गया है। निदेशालय की ओर से तैयार टीजीटी एवं पीजीटी शिक्षक पद के लिए अभ्यर्थियों की मेधा सूची जारी कर दी गयी है।
बताया गया है कि काउंसेलिंग के दौरान अभ्यर्थियों की रैंकिंग की जायेगी। रैंकिंग के आधार पर पहले राज्य के सभी 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति अथवा प्रतिनियोजन किया जायेगा। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में सभी रिक्तियां पूरी होने के बाद विभिन्न जिलों के प्रखंड स्तरीय 325 आदर्श विद्यालयों में रैंकिंग के अनुसार शिक्षकों को नियुक्त अथवा प्रतिनियोजित किया जायेगा।
निदेशालय की ओर से बताया गया है कि दिव्यांग अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग में प्राथमिकता दी जायेगी। ऐसे अभ्यर्थियों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र साथ लेकर आने का निर्देश दिया गया है। अधिसूचना के अनुसार 29 अगस्त को प्रथम पाली में सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक 105 पीजीटी तथा दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक 180 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की जायेगी। दूसरी पाली के 180 में से 115 टीजीटी अभ्यर्थी भी हैं। इसके अलावा 30 अगस्त को प्रथम पाली में 270 और द्वितीय पाली में 264 अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग के लिए बुलाया गया है। ये सभी टीजीटी अभ्यर्थी हैं।