Home » RANCHI CRIME NEWS: ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार पर चला पुलिस का डंडा, 84 पुड़िया के साथ दो गिरफ्तार

RANCHI CRIME NEWS: ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार पर चला पुलिस का डंडा, 84 पुड़िया के साथ दो गिरफ्तार

by Vivek Sharma
BROWN SUGAR
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: अरगोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने ब्राउन शुगर की अवैध बिक्री के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। सिटी एसपी के निर्देश पर हटिया डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने एक छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें दो युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। छापेमारी अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू मैदान के पास की गई। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अभिषेक चौहान और सूरज सिंह उर्फ सूरज राज के रूप में की। उनके पास से कुल 84 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसका वजन कागज सहित 7.60 ग्राम था। पुलिस ने बताया कि अभिषेक चौहान के पास 78 पुड़िया और सूरज सिंह के पास 6 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुई। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जिससे कि यह पता चल सके कि वे इसे कहां से लाते थे और किसे सप्लाई करते थे।

READ ALSO: RANCHI DC NEWS: उपायुक्त ने तमाड़ प्रखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, बिचौलियों पर सख्ती के निर्देश

Related Articles