RANCHI: अरगोड़ा चौक स्थित एक मिठाई की दुकान में होटल स्टाफ की लापरवाही पर टोकना दो महिलाओं को भारी पड़ गया। मामूली कहासुनी देखते ही देखते मारपीट और अभद्रता में बदल गई। इस घटना में सपना चटर्जी और नेहा प्रसाद नामक दो महिलाओं ने अज्ञात लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं मामले को लेकर अरगोड़ा थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
क्या है पूरा मामला
पीड़ित महिलाओं की शिकायत के अनुसार यह घटना 11 जनवरी 2026 की शाम लगभग 7:30 बजे की है। दोनों महिलाएं अरगोड़ा चौक स्थित स्वीट कॉर्नर होटल में मिठाई खा रही थीं। इसी दौरान होटल स्टाफ की लापरवाही के कारण रस कपड़े पर गिर गया। महिलाओं ने स्टाफ को केवल सावधानी बरतने की सलाह दी, ताकि आगे ऐसा न हो। इसी बात से नाराज होकर वहां मौजूद एक अज्ञात महिला ने दोनों से अपमानजनक भाषा में बात करना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में उक्त महिला ने अन्य लोगों को मौके पर बुला लिया। इन लोगों ने खुद को प्रशासन से जुड़ा बताते हुए डराने का प्रयास किया। आरोपियों ने हमारे साथ गाली-गलौज की, साड़ी खींची, पैर से हमला किया और बीच बाजार घसीटने की धमकी दी। इसके साथ ही थाने में बंद करवा कर पिटाई कराने की भी धमकी दी गई।

