Jamshedpur : झारखंड की कला और संस्कृति को नई ऊंचाई देने वाले सोनारी निवासी युवा कलाकार अर्जुन दास ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति में एक विशेष पेंटिंग बनाई। बुधवार की शाम रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में उन्होंने यह पेंटिंग राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेंट की।
पेंटिंग देखते ही मुख्यमंत्री भावुक हो उठे और अर्जुन की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि “झारखंड की मिट्टी में अपार प्रतिभा है और अर्जुन जैसे कलाकार हमारी संस्कृति और विरासत को संजोने का कार्य कर रहे हैं। राज्य सरकार हमेशा ऐसे युवाओं के साथ खड़ी है।”
कलाकार के लिए जीवनभर यादगार पल
अर्जुन दास ने कहा कि यह क्षण उनके जीवन का सबसे यादगार पल रहेगा। उन्होंने कहा, “स्वर्गीय दिशोम गुरु मेरे लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं। उनकी स्मृति को कला के माध्यम से सहेजना मेरे लिए गर्व की बात है।”
कुणाल षाड़ंगी ने की पहल और सराहना
पेंटिंग तैयार करने के बाद अर्जुन दास ने झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी से मुलाकात की और मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा जताई थी। कुणाल षाड़ंगी की पहल पर मुख्यमंत्री ने कलाकार को अपने आवास बुलाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि “जमशेदपुर की धरती से निकली प्रतिभाएं आज राज्य की पहचान बन रही हैं। अर्जुन दास ने अपनी कला से झारखंड की अस्मिता और गौरव को जीवंत किया है।”
Read also Godda News : महागामा में गंगा स्नान कर लौट रहे पति-पत्नी सहित तीन की हादसे में मौत

