Jamshedpur (Jharkhand) : लौहनगरी में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके अरका जैन विश्वविद्यालय में हर वर्ष की तरह इस बार भी नव-नामांकित छात्र-छात्राओं के स्वागत में “आरंभ 2025” का भव्य आयोजन किया गया। एक्सएलआरआई परिसर स्थित टाटा ऑडिटोरियम में आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र का श्रीगणेश हुआ।
डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव ने किया छात्रों का मार्गदर्शन
समारोह की शुरुआत विश्वविद्यालय के निदेशक सह कुलसचिव डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव, प्रतिकुलपति डॉ. अंगद तिवारी और अन्य अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। अतिथियों के प्रेरणादायी मार्गदर्शन ने छात्र-छात्राओं को भविष्य की राह दिखाई। डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें माता-पिता के प्रति निःस्वार्थ समर्पण, उनके सपनों को पूरा करने और कॉलेज लाइफ में अच्छे दोस्त बनाने की सीख दी। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित करना और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना जरूरी है। उन्होंने बताया कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए आज के छात्रों की भागीदारी अनिवार्य है, जिसके लिए उन्हें बड़े सपने देखने और लक्ष्य हासिल करने तक परिश्रम करते रहने की जरूरत है।
Read Also : Arka Jain university : छात्रों ने क्विज और तिरंगा यात्रा से जगाई देशभक्ति की भावना
डॉ. श्रीवास्तव ने अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों का उदाहरण देते हुए कहा कि ये बड़ी सोच और सपनों का ही परिणाम हैं। उन्होंने छात्रों को यह भी याद दिलाया कि 12वीं तक की उपलब्धि उनके माता-पिता की मेहनत का फल है, लेकिन अब जो भी वे हासिल करेंगे, वह उनकी अपनी उपलब्धि होगी। उन्होंने ग्लोबल सुपरस्टार ब्रूस ली का उदाहरण देते हुए और नेपोलियन हिल की पुस्तक “थिंक एंड ग्रो रिच” पढ़ने की सलाह देकर छात्रों को प्रेरित किया।
Read Also : Kolhan University admission drop : KU में एडमिशन का पांच साल का रिकॉर्ड ब्रेक, अब तक का सबसे कम नामांकन
आत्मविश्वास ही सबसे बड़ा दोस्त
विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. अंगद तिवारी ने अपने संबोधन में डॉ. श्रीवास्तव की बातों को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए आत्मविश्वास सबसे बड़ा दोस्त है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों पर विश्वास करें और उनके सपनों को पूरा करने के लिए उन्हें सहयोग दें।
रैंप वॉक और बैंड बैरागी की प्रस्तुति से झूमे छात्र
इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की मंचीय प्रस्तुतियों ने पूरे ऑडिटोरियम को तालियों से गूंजायमान कर दिया। उदय एंड ग्रुप और अमन एंड ग्रुप ने मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुतियां दीं। समारोह का मुख्य आकर्षण रैंप वॉक और ‘बैंड बैरागी’ की लाइव प्रस्तुति थी, जिस पर सभी छात्र और दर्शक झूम उठे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रबंधन बोर्ड के चेयरमैन प्रो. (डॉ.) एसएस रजी और कुलपति प्रो. (डॉ.) ईश्वरन अय्यर के संदेश भी वीडियो के माध्यम से सुनाए गए। समारोह में विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, सीनियर और नव-नामांकित छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावक, शहर के गणमान्य लोग और कर्मचारी उपस्थित थे।
Read Also : Kolhan University News : KU में नई यूनिवर्सिटी डेवलपमेंट कमेटी का गठन, विकास कार्यों की जिम्मेदारी तय